Advertisement
विश्वासियों का चालीसा उपवास शुरू
हजारीबाग : ईसाई धर्मावलंबियों का चालीसा उपवास बुधवार से शुरू हो गया. मसीही विश्वासी 40 दिनों तक उपवास रखते हैं. इस दौरान समाज के लोग उपवास व प्रार्थना करते हैं. महागिरजा घर कैथोलिक आश्रम में पवित्र मिस्सा पूजा एवं विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. बुधवार को राखबुध की रस्म अदा की गयी. उपयाचक पैट्रिक […]
हजारीबाग : ईसाई धर्मावलंबियों का चालीसा उपवास बुधवार से शुरू हो गया. मसीही विश्वासी 40 दिनों तक उपवास रखते हैं. इस दौरान समाज के लोग उपवास व प्रार्थना करते हैं. महागिरजा घर कैथोलिक आश्रम में पवित्र मिस्सा पूजा एवं विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. बुधवार को राखबुध की रस्म अदा की गयी.
उपयाचक पैट्रिक मिंज ने बताया कि प्रभु यीशु ने आज के ही दिन एकांत में जाकर 40 दिनों तक उपवास की थी. उन्हीं की याद में चालीसा उपवास की परंपरा है. महागिरजा घर में 4.30 बजे प्रार्थना होगी. मिस्सा पूजा बिशप आनंद जोजो, फादर जार्ज चिटार्डी, फादर रेमंड सोरेन, फादर विजय एक्का, फादर सब्सटियन,फादर बॉब ने कराया.
मिस्सा पूजा में काफी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे. मौके पर सरोज गुड़िया, हेलेन तिग्गा, अंजेला, शिशिर तिग्गा, अभिलाष लकड़ा, फरदीनंद लकड़ा, विजय टूटी, विलियम बाड़ा, सुशील लकड़ा व अनूप राजेश लकड़ा समेत काफी लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement