Advertisement
जमीन घोटाले की जांच करूंगा : मुकेश
हजारीबाग : शहर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन की हेराफेरी की जा रही है. बड़े पैमाने पर सरकारी जंगल-झाड़ वाली जमीन की बंदोबस्ती कर दी गयी है. सबसे अधिक कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां, ढेंगुरा, पुंदरी एवं नवादा में सरकारी जमीन की हेराफेरी की गयी है. अकेले पुंदरी में खाता संख्या 524 में कुल […]
हजारीबाग : शहर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन की हेराफेरी की जा रही है. बड़े पैमाने पर सरकारी जंगल-झाड़ वाली जमीन की बंदोबस्ती कर दी गयी है. सबसे अधिक कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां, ढेंगुरा, पुंदरी एवं नवादा में सरकारी जमीन की हेराफेरी की गयी है. अकेले पुंदरी में खाता संख्या 524 में कुल 2829 एकड़ जंगल-झाड़ वाली जमीन में 2121 एकड़ जमीन की बंदोबस्ती कर दी गयी है.
डीसी मुकेश कुमार ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस सम्मेलन कर बताया कि बड़कागांव तथा केरेडारी में सरकारी जमीन की हेराफेरी की गयी है. मामले को उजागर किया गया है. सरकार से एसआइटी जांच करने की मांग की जायेगी. सरकारी जमीन की बंदोबस्ती में संदिग्ध भूमिका वाले सीओ, कर्मचारी व संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. बड़कागांव के लंगातु में रैयत पेपर लेकर घूम रहे हैं.
जबकि उनके जमीन का मुआवजा कोई और ले लिया है. सभी मामले संज्ञान में आया है. कर्मचारी अजय कुमार द्वारा सत्यापित जमीन की पुन: जांच करायी जायेगी. पूर्व सीओ प्यारे लाल की भूमिका की जांच होगी. कटकमदाग में 2121 एकड़ सरकारी जमीन की हेराफेरी की गयी है. केरेडारी में बने सरकारी पंचायत सचिवालय का मुआवजा लेने की तैयारी की गयी थी. इस पर रोक लगाया गया है. सभी जमाबंदी जमीनें संदिग्ध है
नोटिस करा कर जांच करायी जायेगी. डीसी ने कहा कि पुंदरी में चमन प्रसाद के नाम 21 एकड़, पन्ना लाल पासवान 26 एकड़, रतन सिंह 20 एकड़, सुरेंद्र सिंह 20 एकड़, कौशल कौर 17 एकड़, अन्नपूर्णा देवी 31 एकड़, दिलीप संथालिया 11 एकड़, सुरजी देवी 16 एकड़, भगवान मिश्र 17 एकड़, गुमन राजा 18 एकड़, दिलीप शाह 14 तथा चिंता देवी के नाम 15 एकड़ जमीन की बंदोबस्ती कर दी गयी है. जितनी जमीन नहीं है, उससे अधिक जमीन की बंदोबस्ती कर दी गयी है. डीसी ने कहा कि सरकारी जमीन की हेराफेरी में बड़े-बड़े लोगों की भूमिका नजर आ रही है. तत्काल इन क्षेत्रों में जमीन की रजिस्ट्ररी, म्यूटेशन बंद कर सीओ को जांच का आदेश दिया गया है. सरकारी जमीन के पूरा का पूरा एरिया को एक साथ सेटल कर दिया गया है.
डीसी ने कई उदाहरण बताये. खपरियावां में सुनीता देवी (पति विनोद अग्रवाल) 18 एकड़, दीपिका देवी (पति रूपेश सिंह) 70 एकड़, लक्ष्मी तिवारी (पति आनंद दुबे) के नाम सात एकड़ सरकारी जमीन जंगल- झाड़ आम खास की बंदोबस्ती कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement