Advertisement
पीएलएफआइ के भास्कर को जेल
हजारीबाग : पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर के नाम से लेवी वसूलने के मामले में पकड़े गये आरोपी संजय साव उर्फ भास्कर को शनिवार को जेल भेज दिया गया. इस पर कटकमदाग थाना में मामला दर्ज किया गया है. भास्कर के सहयोगी बालूमाथ निवासी उमेश पांडेय और अमरेश राणा को भी जेल भेज […]
हजारीबाग : पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर के नाम से लेवी वसूलने के मामले में पकड़े गये आरोपी संजय साव उर्फ भास्कर को शनिवार को जेल भेज दिया गया. इस पर कटकमदाग थाना में मामला दर्ज किया गया है. भास्कर के सहयोगी बालूमाथ निवासी उमेश पांडेय और अमरेश राणा को भी जेल भेज दिया है.
एक बाइक व पांच मोबाइल जब्त : जेल भेजे गये भास्कर के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल,पांच मोबाइल और पोस्टर पुलिस ने जब्त किया था. वह पुलिस के सामने अपने आप को पीएलएफआइ का सब जोनल कमांडर बता रहा था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार भास्कर पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर के नाम पर रेलवे ठेकेदार और एनटीपीसी अधिकारियों से रंगदारी वसूलता था. इसके गिरोह में चार-पांच सदस्य हैं. इसमें दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
प्रभाव वाला क्षेत्र : पुलिस के अनुसार संजय साव उर्फ भास्कर बड़कागांव,केरेडारी, टंडवा क्षेत्र से लेवी वसूलने का काम करता था. 2015 में रेलवे ठेकेदार आर रेड्डी से लाखों रुपये लेवी के रूप में मांग की थी. एनटीपीसी बड़कागांव व कटकमदाग थाना क्षेत्र में पोस्टर साट कर दहशत फैलाने का काम किया था. इसी बीच भास्कर के सहयोगी को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
ठेकेदार बता कर किराये के मकान में रहता था : संजय उर्फ भास्कर हुरहुरू मुहल्ला में ठेकेदार बन कर किराये के एक मकान में रहता था. वह चार-पांच माह से पुलिस की नजर से बच रहा था. तब से अपना बसेरा हुरहुरू में बनाये हुए था.
कॉल डिटेल्स के आधार पर धराया : कटकमदाग थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने कहा कि एसपी अखिलेश कुमार झा के नेतृत्व छापामारी कर संजय साव की गिरफ्तारी की गयी है. जिस मोबाइल से एनटीपीसी व रेलवे ठेकेदार को धमकी देता था उस मोबाइल का कॉल डिटेल निकलवाया गया. एसपी ने चार थाना पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित कर छापामारी करायी इसमें संजय उर्फ भास्कर की गिरफ्तारी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement