Advertisement
पेट्रोल छिड़क कर कार्यालय को जलाने का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज
हजारीबाग : भवन निर्माण के लिए सामग्री आपूर्ति करनेवाले कार्यालय में पेट्रोल छिड़कर अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. इस संबंध में कार्यालय संचालक अविनाश कुमार यादव (पिता- अजीत गोप) ने कोर्रा टीओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह कार्यालय एनएच-33 हुरहुरू पतरातू संत किरण बालिका उवि के निकट है. बीती देर रात कार्यालय बंद […]
हजारीबाग : भवन निर्माण के लिए सामग्री आपूर्ति करनेवाले कार्यालय में पेट्रोल छिड़कर अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. इस संबंध में कार्यालय संचालक अविनाश कुमार यादव (पिता- अजीत गोप) ने कोर्रा टीओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह कार्यालय एनएच-33 हुरहुरू पतरातू संत किरण बालिका उवि के निकट है. बीती देर रात कार्यालय बंद था .इसके बगल में एक होटल है. होटल के कर्मी दूसरे बंद कमरे में सो रहे थे. कार्यालय में शटर लगा है.
शटर के बाद अल्युमिनियम व शीशे का दरवाजा है. अज्ञात लोगों ने शटर के ऊपर से पेट्रोल छिड़क आग लगा दी. आग की लपेट कमरे तक नहीं घुस सकी. परंतु दरवाजा का शीशा दरक गया. अविनाश ने बताया कि पेट्रोल का डिब्बा कार्यालय के बगल में फेंका हुआ मिला. कारगिल पेट्रोल पंप में लगे सीसी टीवी के फुटेज में देर रात एक व्यक्ति डिब्बा में तेल लेते दिख रहा है. पुलिस व कार्यालय संचालक आरोपी की पहचान करने में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement