– चौपारण के जीटी रोड में दो गाड़ियों में टक्कर, जीटी रोड जाम
– आक्रोशित लोगों ने लगायी गाड़ी में आग
– साढ़े तीन घंटे बाद हटा जाम
चौपारण : थाना क्षेत्र के जीटी रोड पांडेय बारा के पास वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.घटना सोमवार की है.घटना में मारुति जीप (जीआर 02टी/3321) के चालक सुरेश पंडित (44) कोलघट्ठी गया एवं पांडेयबारा निवासी अरविंद पांडेय उर्फ आंसू (48) वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मारुति जीप को आग के हवाले कर दिया. गाड़ी जीटी रोड पर दो घंटे तक जलती रही. हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि घटना के बाद गाड़ी में स्वयं आग लग गयी.मारुति पर सवार लोग मानपुर गया से बरही की ओर जा रहे थे.
कौन कौन हैं घायल : घटना में मारुति जीप पर सवार रौशन कुमार, छोटन कुमार, कंचन कुमार सभी मानपुर गया निवासी एवं राहुल निषाद बरही, परमेश्वर यादव ग्राम पेटा इटखोरी घायल हो गये.घायलों को प्राथमिक इलाज किये जाने के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया.