चंदवारा : पुलिस लाइन में कार्यरत महिला सिपाही (खूंटी निवासी) सोमाली मुंडू की मौत प्रसव के दौरान हो गयी. शनिवार की रात लगभग 1.30 बजे प्रसव पीड़ा होने पर महिला को होली फैमिली अस्पताल में भरती कराया गया. वहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. इसे बाद महिला की मौत हो गयी.
रविवार को उसका शव चंदवारा पुलिस लाइन लाया गया. यहां एसपी हेमंत टोप्पो सहित अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. वहीं जिला पुलिस बल के जवानों ने अंतिम सलामी दी. उसके बाद शव को उसके घर खूंटी भेज दिया गया. इधर, बच्ची को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश पंडित के यहां रखा गया है. इस मौके पर एसडीपीओ श्रवण कुमार, डीएसपी हरिलाल यादव, कोडरमा थाना प्रभारी अरुण कुमार गुप्ता, तिलैया थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी, चंदवारा थाना प्रभारी रामबली राम, अवधेश सिंह, बाबूलाल यादव, सुबोध यादव आदि मौजूद थे.