हजारीबाग. जिले के कोर्रा टीओपी प्रभारी महेंद्र कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार काे 21 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. निगरानी की टीम ने महेंद्र कुमार से प्रमंडलीय निगरानी कोषांग हजारीबाग में पूछताछ की. फिर उसे रांची ले गयी.
कैसे हुई गिरफ्तारी : बरही के मो सरफराज आलम ने टीओपी प्रभारी महेंद्र कुमार द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत निगरानी कोषांग में की थी. जांच में मामला सही पाये जाने पर टीम गठित कर निगरानी के अधिकारियाें ने सरफराज आलम काे 21 हजार रुपये घूस देने के लिए कोर्रा टीओपी प्रभारी महेंद्र कुमार के पास भेजे. घूस लेते ही टीओपी प्रभारी महेंद्र कुमार को निगरानी टीम ने धर दबोचा.