हजारीबाग : स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को हजारीबाग में बंद का मिलाजुला असर रहा. बंद को सफल बनाने के लिए झारखंड पीपुल्स पार्टी , खतियानी परिवार,झारखंड विकास छात्र मोरचा,अनुसूचित जाति बालक कल्याण छात्रवास एवं अखिल भारतीय अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ छात्र महासंघ के कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम-घूम कर विभिन्न प्रतिष्ठानों को बंद कराया.
बंद के माध्यम से राज्य सरकार को चेतावनी दी गयी कि स्थानीय नीति जल्द लागू नहीं करने पर वृहद पैमाने पर राज्यव्यापी आंदोलन चलाया जायेगा. बंद के दौरान संगठन के दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.
नौकरियों में दूसरे राज्य के लोग जगह बना रहे : झाविछामो के केंद्रीय अध्यक्ष विशाल वाल्मीकि ने कहा कि स्थानीयता एवं नियोजन नीति नहीं लागू होने से यहां दूसरे राज्य के लोग नौकरी में जगह बना रहे हैं. राज्य के पढ़े-लिखे युवक दूसरे राज्य में पलायन कर बंधुआ मजदूरी कर रहे हैं. इन्होंने सरकार से नौकरियों में तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय श्रेणी में स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षण किया जाय.
स्थानीय नीति नहीं लागू करने पर मूलवासी आंदोलन करेंगे : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति बालक छात्र महासंघ के अध्यक्ष विकास कुमार रजक ने कहा कि स्थानीय नीति नहीं लागू करने पर यहां के मूलवासी आंदोलन करेंगे.
15 साल बाद भी मूलवासियों को हाशिये पर छोड़ दिया है.अभिषेक कुमार ने कहा कि हाल ही राज्य में जितनी भी नौकरियां आयी हैं इनमे से अधिकतर अन्य राज्य के युवाओं को मिली है. यहां के युवक इससे ठगा महसूस कर रहे हैं.
बंद कराने में प्रवीण मेहता, श्यामदेव मेहता, बादल मेहता, नजबुल,प्रबील मेहता,मनोज कुमार मेहता, बाबूभाई विद्रोही, बैजनाथ रजक,मो इम्तियाज, हकीम, मो जाफर अली,सुरेश महतो, बोधी साव,महेश विश्वकर्मा, शंभु ठाकुर,जयप्रकाश,संजय मेहता, सुधीर कुमार मेहता,मो आजाद, श्यामलाल ठाकुर,सुषमा खातून, कांति देवी, पूनम देवी, जमुना प्रसाद मेहता,रामचंद्र राम,दशरथ प्रसाद मेहता,अजरुन राम,सुरेश प्रसाद मेहता,तापेश्वर राम, दिलीप पासी,सतीश चंद्रवंशी, रामनरेश मेहता, जयकिशोर मेहता, उमेश मेहता,शंकर मेहता,मो इसरायल, मोहन कुमार पासवान, विनय साव, रवि वर्मा,कुणाल पासवान, रेखा देवी, राधेश्याम मेहता, शकील अख्तर, प्रदीप कुमार रजक, विकास कुमार हरि,शमशेर सिंह,चंदन सिंह,सन्नी सिंह,संतोष यादव,संतोष भारती,राकेश कुमार, मिथिलेश, अविनास, अशोक,महेश,मनोज, सुनील,संतोष, रॉबिन, योगेंद्र,वीरेंद्र,विक्रम, रोहित, रंजीत, प्रवीण, अरुण, संदीप,विवेक, अमित गुप्त समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.