21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की मौत, पति गिरफ्तार

कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की महिला सुनीता देवी (पति उमेश यादव) की मौत हो गयी.मृतक के भाई राजेश कुमार और उनकी पत्नी सविता देवी ने सुनीता के पति पर मारपीट व जहर देकर मारने का आरोप का लगाया है. घटना 25 दिसंबर की देर रात की है. राजेश […]

कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की महिला सुनीता देवी (पति उमेश यादव) की मौत हो गयी.मृतक के भाई राजेश कुमार और उनकी पत्नी सविता देवी ने सुनीता के पति पर मारपीट व जहर देकर मारने का आरोप का लगाया है. घटना 25 दिसंबर की देर रात की है.
राजेश यादव ने बताया कि उसके बहनोई उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कटकमसांडी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना में इस संबंध में मृतक के भाई राजेश यादव ने आवेदन दिया है.
समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था. सुनीता का एक डेढ़ साल का बेटा नाम प्रिंस है. मृतक का मायका चतरा जिला के ईटखोरी के परसोनी गांव में है. हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया गया है.
जांच की जा रही है : कटकमसांडी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने कहा कि सुनीता की मौत के मामले की जांच की जा रही है. लिखित आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
क्या है मामला
सुनीता के भाई राजेश यादव ने बताया कि मेरी बहन का विवाह 2010 में शाहपुर गांव के उमेश यादव (पिता स्व सुरेश यादव) के साथ हुआ था. शादी में 76 हजार रुपये नगद व सोने का जेवरात दिया था. शादी के बाद से मेरी बहन के साथ हमेशा ससुराल में लड़ाई-झगड़ा होते रहता था.
इसके पूर्व भी कई बार मामले को शांत कराने के लिए पंचायत का भी सहारा लिया गया थ़ा. 26 दिसंबर की देर रात मोबाइल पर सूचना आयी कि मेरी बहन सुनीता देवी ने जहर खा लिया है. बहनोई उमेश ने बताया कि उसे इलाज के लिए हजारीबाग ले जा रहे हैं.
कुछ ही देर के बाद उसकी मौत की सूचना मिली. आनन-फानन में हमलोग अपने गांव परसोनी ईटखोरी से रात में ही शाहपुर गांव आये. देखा कि बहन का शव घर में पड़ा है. सास,बहनोई और उसके भाई फरार हैं. सुनीता के भाई ने बताया कि आरोपियों को भगाने में गांव के मुखिया ने सहयोग किया है. उन्होंने बहन की हत्या का आरोप अपने बहनोई उमेश यादव,सास शकुनवा देवी,देवर चरितर यादव,उसके छोटे भाई पर लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें