23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं का काम सरकार को आइना दिखाना है

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 16वां प्रांतीय अधिवेशन प्रारंभ हजारीबाग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 16वां तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन अन्नदा कॉलेज हजारीबाग में गुरुवार को शुरू हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने किया. उन्होंने कहा कि अभाविप पूरे विश्व में सबसे बड़ा संगठन है. यह पुनर्निर्माण के तर्ज पर […]

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 16वां प्रांतीय अधिवेशन प्रारंभ
हजारीबाग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 16वां तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन अन्नदा कॉलेज हजारीबाग में गुरुवार को शुरू हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने किया. उन्होंने कहा कि अभाविप पूरे विश्व में सबसे बड़ा संगठन है. यह पुनर्निर्माण के तर्ज पर काम कर रहा है. मुगल एवं अंग्रेजों के शासनकाल में देश की संस्कृति को नुकसान पहुंचा है.
इसी को लेकर अभाविप पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया है. जब-जब देश में विपत्ति आयी है अथवा सरकार का वैसा निर्णय जिससे जन मानस को नुकसान हुआ है. उसका अभाविप ने हमेशा विरोध किया है. अभाविप एक मात्र ऐसा संगठन है जिसमें शिक्षक और विद्यार्थी हैं. अधिवेशन में कार्यशैली और उद्देश्यों पर चर्चा जरूरी है. सरकार को आइना दिखाने का काम युवाओं का है. इसे केंद्र बिंदु पर रखते हुए चर्चा होनी चाहिए.
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री डॉ केएन रघुनंदन ने कहा कि दुनिया को बौद्धिक नेतृत्व देने का काम अभाविप कर सकती है. हमारे देश को बौद्धिक सैनिकों की जरूरत है. ब्रिटिश ने भारत के गुरुकुल प्रथा एवं संस्कृति पर आक्रमण किया है. संस्कृत में पूरे विश्व का ज्ञान समाया हुआ है.
संस्कृत आज पुरातन भाषा ही नहीं बल्कि इसमें पूरे विश्व की समस्या को समाप्त करने का भंडार है. इन्होंने मैकाले पद्धति की शिक्षा नीति पर कहा कि इस शिक्षा नीति से मूल्य परक शिक्षा नहीं मिलती है. भारत की शिक्षा व्यवस्था भारत केंद्रित होनी चाहिए. धार्मिक और अध्यात्मिक शिक्षा देना जरूरी है. इससे ही नि:स्वार्थ भाव लोगों में पैदा होगा. भारत के शिक्षा में राजनीति पहल नहीं होनी चाहिए. इसे स्वतंत्र होना चाहिए.
नेशनल एजुकेशन कमीशन बनना चाहिए. जो स्वतंत्र भारत केंद्रित शिक्षा ला सके. विशिष्ट अतिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची के कुलपति डॉ नंद कुमार इंदु यादव ने कहा कि अभाविप के सभी सदस्यों का दायित्व बहुत बड़ा है. बड़ा छात्र संगठन होने के नाते संगठन में अनुशासन जरूरी है.
कार्यक्रम का संचालन अधिवेशन के संयोजक डॉ सुभाष कुमार ने किया. अधिवेशन में विभिन्न राज्यों से लगभग 1200 अभाविप के सदस्य उपस्थित थे. मुख्य तौर पर प्रदेश मंत्री राजेश शाह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, स्वागत समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, भारत देशम अग्रवाल थे. धन्यवाद ज्ञापन अमरदीप यादव ने किया.
विधायक ने प्रदर्शनी व तैयारी का जायजा लिया
अधिवेशन में लगाये गये प्रदर्शनी एवं तैयारी का जायजा विधायक मनीष जायसवाल ने लिया.प्रदर्शनी स्व प्रो किरण महतो प्रदर्शनी गृह के नाम पर लगाया गया था. इसमें अभाविप द्वारा किये गये कार्यकलापों को प्रदर्शित किया गया. विधायक मनीष जायसवाल ने उदघाटन के पूर्व तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि संगठन के मजबूती में यह अधिवेशन मील का पत्थर साबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें