33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक-इनोवा में टक्कर बाल-बाल बचा दूल्हा

हजारीबाग : बारत लेकर रांची हरमू गंगा नगर से पटना जा रहे दूल्हे की कार में एक ट्रक ने धक्का मार दिया. यह घटना रविवार सुबह 10.30 बजे डेमोटांड़ कृषि पर्यटन केंद्र के निकट घटी. इस घटना में कार में बैठे दूल्हा गौतम कुमार बाल-बाल बच गये. कार में बैठे दूल्हा के परिवार के लोगों […]

हजारीबाग : बारत लेकर रांची हरमू गंगा नगर से पटना जा रहे दूल्हे की कार में एक ट्रक ने धक्का मार दिया. यह घटना रविवार सुबह 10.30 बजे डेमोटांड़ कृषि पर्यटन केंद्र के निकट घटी. इस घटना में कार में बैठे दूल्हा गौतम कुमार बाल-बाल बच गये. कार में बैठे दूल्हा के परिवार के लोगों को हल्की चोट आयी है. इनोवा जेएच01एइ/6798 क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक बिना नंबर का था. कार में धक्का मार कर ट्रक भाग रहा था. इसी क्रम में अपना संतुलन खो बैठा और सड़क के किनारे गड्ढे में जा फंसा़ चालक फरार हो गया. दोनों वाहनों को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है.
कैसे हुई घटना : रांची की ओर से इनोवा हजारीबाग की ओर आ रही थी. ट्रक हजारीबाग की ओर से एफसीआइ गोदाम मोरांगी जा रहा था. ट्रक फोर लेन में गलत साइड से गुजर रहा था. इसी क्रम में ट्रक ने इनोवा को सीधे धक्का मार दिया. गौतम ने बताया कि कार भाड़े की है. रांची के हरमू गंगा नगर से पटना शादी करने जा रहे थे. कार पर उसके परिवार के पांच लोग बैठे हुए थे.
मरा हुआ लकड़बग्घा मिला
बरही़ : लखना जंगल में एक लकड़बग्घा मरा हुआ पाया गया़ घटना शनिवार की है़ बरही वन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को लकड़बग्घे के शव को बरामद कर बरही लाया़ पोस्टमार्टम के बाद उसका अग्नि संस्कार तिलैया डैम स्थित फॉरेस्ट आइबी के पिछवाड़े में कर दिया गया़ इस संबंध में वनपाल आजाद प्रसाद ने बताया कि शनिवार रात किसी ने फोन पर मृत लकड़बग्घा के बारे में सूचना दी थी़ इसकी उम्र तीन वर्ष होगी़ इस दौरान वनरक्षी धुपेंद्र नारायण सिंह सहित स्थानीय ग्रामीण शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें