19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंदा में 73.83 प्रतिशत हुआ मतदान

कुंदा में 73.83 प्रतिशत हुआ मतदान फोटो : कुंदा 1 में मतदान के लिये लाइन में खडे मतदाता, 2 में मतदान करने जाती वृद्ध महिलाएं, 3 में बूथ का निरीक्षण करते एसडीओ व एसडीपीओ, 4 में यूपीएस कुसुंभा केंद्र में तैनात पुलिस के जवान, 5 में वोट करने जाते 70 वर्षीय विकलांग श्रवण अग्रवाल, 6 […]

कुंदा में 73.83 प्रतिशत हुआ मतदान फोटो : कुंदा 1 में मतदान के लिये लाइन में खडे मतदाता, 2 में मतदान करने जाती वृद्ध महिलाएं, 3 में बूथ का निरीक्षण करते एसडीओ व एसडीपीओ, 4 में यूपीएस कुसुंभा केंद्र में तैनात पुलिस के जवान, 5 में वोट करने जाते 70 वर्षीय विकलांग श्रवण अग्रवाल, 6 में लंबी दूरी तय कर जाते मतदाता व 7 में मतदान करती महिला़ कुंदा. प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण में 73.83 प्रतिशत मतदान हुआ़ यहां 17,444 मतदाता में से 13,333 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ सबसे अधिक मतदान कुंदा पंचायत में व सबसे कम मतदान मरगडा पंचायत में 50.72 प्रतिशत हुआ़ सिकीदाग में 59.08, बौधाडीह में 73.94 व नावादा में 58.62 प्रतिशत मतदान हुआ़ चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में थाना प्रभारी त्रिभुवन राम, सीआरपीएफ के एमएल मीणा, बीडीओ जयपास सोय आदि का अहम योगदान रहा़ नक्सलियों के गढ़ में हुई जम कर वोटिंग नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाला कुंदा प्रखंड के सभी पांच बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही़ मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे़ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एसडीओ नंदकिशोर लाल व एसडीपीओ ज्ञान रंजन ने मोटरसाइकिल से घूम-घूमकर बूथों का निरीक्षण किया़महिलाओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा कुंदा पंचायत में सबसे पहले महिलाओं ने मतदान किया़ यहां पुरुषों से अधिक महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ मतदान को लेकर नये मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया़ मतदान करने लंबी दूरी तय कर पहुंचे लोग मरगडा पंचायत अति संवेदनशील होने के कारण बूथ को स्थानांतरित कर उमवि मेघरनिया किया गया था़ इस कारण मतदाताओं को मतदान के लिए 10-15 किमी पैदल चल कर वोट करने जाना पड़ा़ अधिक दूरी होने के कारण यहां वोट का प्रतिशत काफी कम रहा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें