17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 288884 मतदाता डालेंगे वोट

हजारीबाग : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2015 के चतुर्थ एवं अंतिम चरण के अंतर्गत हजारीबाग जिले के दारू, कटकमदाग, पदमा, सदर एवं कटकमसांडी प्रखंडों में 12 दिसंबर, 2015 को सुबह सात बजे से तीन बजे अपराह्न तक मतदान होगा. चतुर्थ एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. […]

हजारीबाग : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2015 के चतुर्थ एवं अंतिम चरण के अंतर्गत हजारीबाग जिले के दारू, कटकमदाग, पदमा, सदर एवं कटकमसांडी प्रखंडों में 12 दिसंबर, 2015 को सुबह सात बजे से तीन बजे अपराह्न तक मतदान होगा. चतुर्थ एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
चतुर्थ चरण में दारू प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के एक पद, मुखिया के नौ पद, पंचायत समिति सदस्य के 10 पद तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 105 पद, कटकमदाग प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के दो पद, मुखिया के 13 पद, पंचायत समिति सदस्य 16 पद एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 165 पद, पदमा प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के एक पद, मुखिया आठ पद, पंचायत समिति सदस्य 11 पद तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 113 पद, सदर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के तीन पद, मुखिया 25 पद, पंचायत समिति सदस्य 30 पद एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 296 पद तथा कटकमसांडी प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के दो पद, मुखिया के 18 पद, पंचायत समिति सदस्य के 22 पद एवं ग्राम पंचायत समिति सदस्य के 217 पदों के लिए मतदान 12 दिसंबर, 2015 को होगा़ पांचों प्रखंड के कुल 896 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे. इसके लिए कुल 41 कलस्टर प्वाइंट बनाये गये हैं, जिसमें सदर प्रखंड के लिए 10, दारू प्रखंड के लिए छह, कटकमसांडी प्रखंड के नौ, कटकमदाग प्रखंड के 10 तथा पदमा में छह कलस्टर प्वाइंट बनाये गये हैं, जहां मतदान कर्मी मतदान सामग्री के साथ पहुंच चुके हैं.
कई निर्विरोध निर्वाचित हुए : पबरा तथा अडरा में पंचायत समिति सदस्य के एक-एक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
मुखिया पद के लिए पबरा से एक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. 285 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जिला परिषद सदस्य पद के लिए 71 उम्मीदवार, मुखिया पद के लिए 538 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 444 उम्मीदवार तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 1531 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों के क्षेत्रों में कुल 130 सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पांच सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी तरह का परचा बांटना, श्लोगन लिखना सख्त मना है. यदि ऐसा कोई करता है तो उसके विरुद्ध पंचायत अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी.
मुखिया का मतपत्र हल्का गुलाबी : विभिन्न पद के लिए अलग-अलग रंग का मतपत्र है. मुखिया का मतपत्र हल्का गुलाबी रंग, जिला परिषद सदस्य का मत पत्र हल्का पीला रंग, पंचायत समिति सदस्य पद का मत पत्र हल्का हरा रंग व वार्ड सदस्य का मत पत्र सफेद क्रीम रंग का होगा. रंग के आधार पर ही मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट करेंगे.
पांच प्रखंड के मतदाता देंगे वोट
पंचायत चुनाव के चौथे चरण में पांच प्रखंड सदर प्रखंड में कुल 92759 मतदाताओं में 49743 पुरुष तथा 43016 महिला मतदाता हैं. दारू प्रखंड में कुल 33579 मतदाताओं में 18066 पुरुष तथा 15513 महिला मतदाता हैं. कटकमसांडी प्रखंड में कुल 70557 मतदाताओं में 37189 पुरुष तथा 33368 महिला मतदाता हैं. कटकमदाग प्रखंड में कुल 55246 मतदाताओं में 29354 पुरुष तथा 25892 महिला मतदाता हैं. पदमा प्रखंड में कुल 36743 मतदाताओं में 19350 पुरुष तथा 17093 महिला मतदाता हैं.
सभी 41 कलस्टर प्वाइंटों में 41 डॉक्टर, एएनएम, एंबुलेंस एवं फर्स्ट एड मेडिकल किट की व्यवस्था की गयी है. चौथे चरण में कुल 322 आर्म्स जमा किये गये हैं. जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. 380 लोगों को बांड डाउन एवं 1027 पर नन बेलेबल वारंट जारी किया गया है. चौथे चरण के तहत जिला नियंत्रण कक्ष एवं बरही में कंट्रोल रूम संचालित होंगे. जिसका दूरभाष संख्या 06546-265233 एवं 06546-264159 है.
शिकायत व सूचना दें
चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक विशेष सेल का गठन किया गया है. सेल का दूरभाष नंबर 06546-265233, 264159 है. आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायत व सूचना इस नियंत्रण कक्ष में दिया जा सकता है. तीनों प्रखंडों में 36 कलस्टर में 36 डॉक्टर व एएनएम प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्राथमिक उपचार के मेडिकल किट उपलब्ध है.
इन प्रमाण पत्रों से दें वोट
वोटर के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर भी वोट कर सकते हैं. इसके लिए मतदाता को वैकल्पिक दस्तावेज साथ लाना होगा. इसमें फोटोयुक्त मतदाता परची, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, मनरेगा का फोटोयुक्त जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना का स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, बैंक या डाकघर का पास बुक, विभिन्न संस्थानों का सेवा पहचान पत्र शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें