Advertisement
भारत तिब्बतियों के साथ है : विधायक
भारत-तिब्बत मैत्री संघ ने कार्यक्रम का आयोजन किया हजारीबाग : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर भारत-तिब्बत मैत्री संघ की ओर से तिब्बती रिफ्यूजी नोरबोलिंका स्वेटर मार्केट केशव हॉल में कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने की. मुख्य अतिथि डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि सभी निर्वासित तिब्बतियों को भरपूर सहयोग […]
भारत-तिब्बत मैत्री संघ ने कार्यक्रम का आयोजन किया
हजारीबाग : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर भारत-तिब्बत मैत्री संघ की ओर से तिब्बती रिफ्यूजी नोरबोलिंका स्वेटर मार्केट केशव हॉल में कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने की.
मुख्य अतिथि डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि सभी निर्वासित तिब्बतियों को भरपूर सहयोग करने की जरूरत है. कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कहा कि तिब्बत के लोगों को मानवाधिकार की सबसे अधिक जरूरत है. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि भारत, तिब्बतियों के साथ है. हमें उनकी भरपूर सहयोग करनी चाहिए.
सुदेश चंद्रवंशी ने कहा कि चीन तिब्बतियों पर अत्याचार कर रहा है. इस पर रोक लगनी चाहिए. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. जिसमें कृति सागर ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किया.
मौके पर अजीत कुमार, रवींद्र कुमार, डॉ डीके सिंह, विजय वर्मा, डॉ अरविंद, ज्ञानचंद मेहता, नंदकिशोर प्रसाद, गणेश वर्मा, रामसेवक वर्मा, बबिता वर्मा, रामशंकर तिवारी, विश्वनाथ राम, सुनीता सिंह, उषा सिंह, मनोहर पांडेय समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement