19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 शक्षिकों का वेतन व मानदेय रुका

36 शिक्षकों का वेतन व मानदेय रुका बैठक में भाग नहीं लेने पर हुई कार्रवाई चतरा़ सात दिसंबर को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की हुई बैठक में भाग नहीं लेने पर 36 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व वार्डेन की वेतन व मानदेय निकासी पर रोक लगा दी गयी है़ डीइओ मुक्ति रानी सिंह […]

36 शिक्षकों का वेतन व मानदेय रुका बैठक में भाग नहीं लेने पर हुई कार्रवाई चतरा़ सात दिसंबर को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की हुई बैठक में भाग नहीं लेने पर 36 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व वार्डेन की वेतन व मानदेय निकासी पर रोक लगा दी गयी है़ डीइओ मुक्ति रानी सिंह ने बताया कि वेतन पर रोक लगाने के साथ-साथ स्थापना अनुमति उच्च विद्यालय के शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने बताया कि केबी उच्च विद्यालय इटखोरी, बीके उवि कान्हाचट्टी, राज्य संपोषित उवि सिमरिया, परियोजना उवि बिरहु, परियोजना बालिका उवि टंडवा, सिमरिया, उउवि औरू गेरूवा, दंतार, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चतरा, हंटरगंज, इटखोरी, गिद्धौर व लावालौंग, उउवि मरमदीरी, डुमरी बाराबागी, डाटम, बोधाडीह, नवादा, लेपो, बडगांव, सराढु, खैरा, सिकिद, धरधरा, टोनाटांड़, मनगडा, मेदवाडीह, फुलांग, सोकी, तेतरिया, लिपदा, चाडरम, इचाकखुर्द, बेती, बुकरू व उउवि कोलकोले के शिक्षकों की वेतन व मानदेय पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें