शशिबाला के काव्य संग्रह दिवास्वप्न का विमोचन हजारीबाग. बैंक कर्मी शशिबाला की कविताओं का पहला काव्य संग्रह दिवास्वप्न का विमोचन होटल विनायक में हुआ.अध्यक्षता साहित्यकार दिनेशचंद्र झा प्रवासी ने की.संचालन राजेश रंजन ने किया.पुस्तक का विमोचन वरिष्ठ कवि डॉ शंभु बादल, अंग्रेजी के प्रो राजेश कुमार, अजीत बनर्जी एवं दिनेश चंद्र झा प्रवासी ने संयुक्त रूप से किया.शशि बाला ने कविता लिखने की प्रेरणा एवं स्व अनुभव को बताते हुए कब तू इतनी बड़ी हो गयी, मेरी मां एवं ताला कविताओं का पाठ किया. शंभु बादल ने संग्रह की कविताओं को गहन संवेदनशील एवं रिश्ते-नातों से बुना बताया. उन्होंने कहा कि कवयित्री की कविताएं काफी संभावनाओं से भरी है. प्रो राजेश कुमार ने कहा कि कविता में पीड़ा,बचपन एवं संबंधों का ताना-बाना दिखायी पड़ता है. अजीत बनर्जी ने उनकी कविता को महत्वपूर्ण बताया. कहा कविता का मान अभी घटा नहीं है. श्री प्रवासी ने कहा कि शशि बाला की कविताएं साधारण भाषा में मानवीय भावनाओं को व्यक्त किया है. इसके अलावे गजेंद्र सिंह, हरीश श्रीवास्तव ने कविता पर सारगर्भित विचार रखे. वहीं मिलन बाला, फलक शबान,राजीव कुमार चौधरी ने शशि बाला की कविताओं का मधुर पाठ किया. मौके पर डॉ प्रमिला गुप्ता,शंकर गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत सेन, युवा कवि गणेश चंद्र राही समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शशिबाला के काव्य संग्रह दिवास्वप्न का विमोचन
शशिबाला के काव्य संग्रह दिवास्वप्न का विमोचन हजारीबाग. बैंक कर्मी शशिबाला की कविताओं का पहला काव्य संग्रह दिवास्वप्न का विमोचन होटल विनायक में हुआ.अध्यक्षता साहित्यकार दिनेशचंद्र झा प्रवासी ने की.संचालन राजेश रंजन ने किया.पुस्तक का विमोचन वरिष्ठ कवि डॉ शंभु बादल, अंग्रेजी के प्रो राजेश कुमार, अजीत बनर्जी एवं दिनेश चंद्र झा प्रवासी ने संयुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement