प्रतापपुर से 20 किलो का लैंडमाइन बरामद गुप्त सूचना के आधार पर मिला बम : एसपीमाओवादियों ने लगाया था बमबड़ी घटना की फिराक में थे माओवादीचतरा़ प्रतापपुर-बउरा पथ में एघारा के पास से पुलिस ने 20 किलो का लैंडमाइन बरामद किया है़ यह जानकारी एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी़ उन्होंने बताया कि बम माओवादियों द्वारा लगाया गया है़ माओवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे़ बम बरामद किये जाने के दौरान एएसपी अश्विन मिश्रा, एसडीपीओ ज्ञान रंजन व सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान मौजूद थे़ एसपी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवानों द्वारा छापामारी अभियान चलाया जा रहा है़ माओवादी बड़ी घटना की फिराक में थे़ इसकी सूचना पुलिस को मिल गयी. इसके बाद सर्च अभियान चला कर बम को बरामद किया गया़ ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने प्रतापपुर से पाइप बम बरामद किया था़ एसपी ने बताया कि उक्त बम अगर विस्फोट होता तो, काफी नुकसान होता़ बम बरामद कर माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया है़
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रतापपुर से 20 किलो का लैंडमाइन बरामद
प्रतापपुर से 20 किलो का लैंडमाइन बरामद गुप्त सूचना के आधार पर मिला बम : एसपीमाओवादियों ने लगाया था बमबड़ी घटना की फिराक में थे माओवादीचतरा़ प्रतापपुर-बउरा पथ में एघारा के पास से पुलिस ने 20 किलो का लैंडमाइन बरामद किया है़ यह जानकारी एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी़ उन्होंने बताया कि बम माओवादियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement