कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के पेलावल गांव के मो आउज (22) का शव बुधवार को अतिया गदोखर सीमा पर संदिग्ध अवस्था में मिला. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस बाबत पेलावल ओपी में आउज के पिता मो हलीम ने गांव के मो इमदाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मो हलीम ने बताया कि मो आउज मंगलवार को दोपहर अपने घर से कहीं जाने के बहाने बाहर निकला था. रात को वह घर वापस नहीं लौटा.सुबह किसी ने आउज का शव अतिया गदोखर सीमा पर पड़े होने की जानकारी दी. हलीम ने कहा कि आउज का कुछ दिन पहले पेलावल गांव के मो इमदाद से झगड़ा हुआ था. इस मामले को लेकर मो आउज तनाव में रहता था.
हलीम का आरोप है कि हत्या इमदाद ने की है. थाना प्रभारी विश्वनाथ उरांव ने बताया कि मो आउज के पास से कीटनाशक दवा की शीशी के साथ पानी का बोतल भी मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.