इचाक, दारू (हजारीबाग) : जिले में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना रांची-पटना मार्ग पर नगवां गांव के पास घटी. इचाक के जमुआरी गांव निवासी राजेंद्र दास (38) की मौत अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गयी. उसका भाई अनंत कुमार दास घायल हो गया.
दोनों रविवार की रात हजारीबाग से अपने गांव लौट रहे थे. परिजनों ने सोमवार सुबह 10 बजे इचाक मोड़ पर मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. बीडीओ लीना प्रिया ने मृतक की पत्नी मोनिका देवी को 10 हजार रुपये का चेक दिया. इंदिरा आवास व विधवा पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया. लगभग आधे घंटे के बाद जाम हटा.
पत्नी, पुत्र की हालत गंभीर : इधर, विष्णुगढ़ से तेज गति से आ रही बोलेरो दारू चौक पर सड़क किनारे खड़ी हुंडई आइ-10 कार से टकरा गयी. दुर्घटना में आइ-10 पर सवार चास बोकारो निवासी लियाकत हुसैन अंसारी, उनकी पत्नी मुनेजा खातून, पुत्र जसमुद्दीन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये. लियाकत हुसैनी अंसारी (55) की मौत इलाज के दौरान बीएसएल अस्पताल में हो गयी. घटना सोमवार सुबह नौ बजे की है. लियायत बीएसएल में फोरमैन थे.
वे जबरा स्थित अपनी ससुराल आये थे. बोलेरो पर सवार सभी लोगों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है. बोलेरो डोकचा कंपनी धनबाद की है. इस वाहन पर कंपनी के सहायक प्रबंधक तमिलुनाडु तिरुल्लवेली निवासी सलवा, कार्यपालक पदाधिकारी सीवान निवासी रमेश कुमार महतो, वरिष्ठ कार्यपालक पदाधिकारी राजेश बेंजामिन सवार थे. सभी सीसीएल की तापीन कोलियरी में किसी मैकेनिकल गड़बड़ी को ठीक करने जा रहे थे.