Advertisement
अक्तूबर में अपराध की घटनाओं में कमी आयी
हजारीबाग : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआइजी उपेंद्र कुमार ने अक्तूबर में घटे अपराध की घटनाओं का आंकड़ा प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2014 के अपेक्षा वर्ष 2015 में कम घटनाएं घटी हैं. रेंज में हत्या,डकैती, गृहभेदन,चोरी,अपहरण, दुष्कर्म, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, महिला प्रताड़ना, अनुसूचित जाति-जन जाति अधिनियम एवं मोटरसाइकिल दुर्घटना की घटना में […]
हजारीबाग : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआइजी उपेंद्र कुमार ने अक्तूबर में घटे अपराध की घटनाओं का आंकड़ा प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2014 के अपेक्षा वर्ष 2015 में कम घटनाएं घटी हैं. रेंज में हत्या,डकैती, गृहभेदन,चोरी,अपहरण, दुष्कर्म, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, महिला प्रताड़ना, अनुसूचित जाति-जन जाति अधिनियम एवं मोटरसाइकिल दुर्घटना की घटना में कमी आयी है.
चोरी, लूट, दंगा, ठगी, जालसाजी, दहेज अधिनियम, डायन-भूत अधिनियम, मादक पदार्थ अधिनियम एवं उग्रवादी घटनाएं में वृद्धि हुई है. डीआइजी ने कहा कि अक्तूबर 2014 से अक्तूबर 2015 में 13 मामले कम दर्ज हुए हैं. इस तरह आंकड़ा पर गौर किया जाये तो हजारीबाग,रामगढ़,चतरा,गिरिडीह तथा कोडरमा में अपराध की घटनाओं में कमी आयी है.
कांड निष्पादन में हजारीबाग पुलिस अव्वल : डीआइजी ने कहा कि अक्तूबर 2015 में कुल 1030 मामले दर्ज हुए. जबकि 1200 कांडों का निष्पादन किया गया. इसमें सबसे अधिक मामले का निष्पादन हजारीबाग जिले की पुलिस ने किया है. हजारीबाग में कुल 299 मामले दर्ज किये गये हैं. जबकि 390 मामले का निष्पादन किया गया है.
पुलिस को मिली उपलब्धि : चतरा जिला के टंडवा थाना कांड संख्या 138/15 के आरोपी झारखंड टाइगर ग्रुप के राजू साव,संतोष कुमार, किशुन नायक की गिरफ्तारी हुई.10550 रुपये नगद,देशी-विदेशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस 10,आइइडी 141, सुतली बम चार, मोबाइल छह, एक वैगनार कार बरामद किया गया है.
जबकि हजारीबाग पुलिस ने विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से टीपीसी के दो उग्रवादी को गिरफ्तार किया. लूट,डकैती एवं अन्य कांडों में वांछित 60 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी. लूटा गया 10 ग्राम सोना एवं डेढ़ किलो ग्राम चांदी बरामद किया गया है.
पेट्रोलिंग की व्यवस्था : हजारीबाग तथा गिरिडीह के शहरी क्षेत्र में बीट वार सिस्टम पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. यह अपराध नियंत्रण की दिशा में की गयी पहल है. इसके कारण चोरी की घटनाओं में कमी आयी है. रेंज की पुलिस कई सामाजिक दायित्व वाले कार्य भी अक्तूबर 2015 में किया है.
शहीद दिवस के अवसर पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों के सम्मान में 14 से 21 अक्तूबर तक सम्मान सप्ताह मनाया गया. इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया.पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने 121 यूनिट रक्तदान स्थानीय रेडक्रॉस सोसायटी को भेंट किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement