21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकान व दुकान में घुसा ट्रक, नुकसान

बरही़ : दिवाली की रात लगभग 8.30 बजे धनबाद रोड स्थित महेश श्रीवास्तव के मकान सह दुकान में 10 चक्का ट्रक घुस गया़ घटना में मकान व मोबाइल दुकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया़ मकान के सामने खड़े एक मोटरसाइकिल जेएच02एन 9030 ट्रक के नीचे दब कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया़ बताया गया […]

बरही़ : दिवाली की रात लगभग 8.30 बजे धनबाद रोड स्थित महेश श्रीवास्तव के मकान सह दुकान में 10 चक्का ट्रक घुस गया़ घटना में मकान व मोबाइल दुकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया़ मकान के सामने खड़े एक मोटरसाइकिल जेएच02एन 9030 ट्रक के नीचे दब कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया़
बताया गया कि मोटरसाइकिल सुधीर राणा की है़ उस वक्त दुकान बंद था. मगर वहां कई लोग बैठे थे. वे लोग बाल-बाल बच गये़ दुकान के सामने की सार्वजनिक नाली व दुकान के बाहर पड़े कुर्सी-बेंच भी टूट गये
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त 10 चक्का ट्रक का ड्राइवर पास के एक शराब दुकान के सामने स्टार्ट गाड़ी खड़ी कर बियर खरीदने गया हुआ था़ इसी बीच किसी कारण से उक्त स्टार्ट ट्रक ढलकती हुई दुकान व मकान में जा घुसी़ दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया़
बताया गया कि ट्रक बिना नंबर का है और उसमें दो नंबर का माल लदा हुआ है़ स्थानीय पुलिस उक्त ट्रक को थाने ले जाने के लिए पहुंची, पर दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रक को ले जाने नहीं दिया़ वे मकान व दुकान में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें