बरही़ : बरही प्रखंड से मुखिया पद के कुल 14 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया़ उन्होंने नाम वापसी से संबंधित प्रपत्र भर कर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जमा किया़ नाम वापस लेने वालों में खोड़ाहार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दिलीप एक्का, रामचंद्र यादव, केदारुत पंचायत से देवचंद गोप,
गौरियाकरमा पंचायत से विजय कुमार, अनिता दास, बेंदगी पंचायत से उर्मिला देवी, विजैया पंचायत से संजय कुमार यादव, रानीचुआ पंचायत से पारो देवी, धनवार पंचायत से गुड़िया देवी, फरजाना खातून, करसो पंचायत से सुनीता दास, कोनरा पंचायत से नबाब अली, आरजू तबस्सुम, करियातपुर पंचायत से कंचन देवी ने मुखिया पद से नाम वापस लिया़