23 जुआरी पकड़े गये, बरामदगी सिर्फ 11,500 शहर के हाई प्रोफाइल जुआ अड्डे पर भी छापामारीएसपी के निर्देश पर तीन जगह छापामारी की गयी प्रतिनिधि, कोडरमा एसपी नवीन कुमार सिन्हा के निर्देश पर मंगलवार को जिले के जुआ अड्डों पर छापामारी की गयी. डीएसपी मुख्यालय कर्मपाल उरांव के नेतृत्व में झुमरीतिलैया के झंडा चौक स्थित जनक मार्केट, कलाली रोड स्थित मनीष कुमार के घर व रेलवे कॉलोनी तिलैया के क्वार्टर नंबर 21डी में छापामारी की गयी. तीनों जगहों से जुआ खेलते 23 लोगों को पकड़ा गया और 11,500 रुपये बरामद हुए़ शहर के हाई प्रोफाइल लोग भी जनक मार्केट में लाखों का जुआ खेलते हैं. इसकी सूचना भी पुलिस को थी. पर जब छापामारी हुई, तो यहां से मात्र तीन हजार रुपये बरामद दिखाये गये. इसके अलावा कलाली रोड स्थित मकान से 15 सौ रुपये व रेलवे कॉलोनी क्वार्टर से सात हजार रुपये की बरामदगी दिखायी गयी है. पुलिस ने ताश के पते भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जुआ खेलते ये पकड़ायेजनक मार्केट से नरेंद्र प्रसाद आर्या,गौतम आर्या, सत्यप्रकाश आर्या, अमोद कुमार, गौतम कुमार, विश्वजीत हलधर, नीतेश कुमार, सुरेंद्र सिंह व अशोक सोनार को पकड़ा गया. रेलवे कॉलोनी से मनोज कुमार, रवींद्र चौधरी, राजनारायण सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, दीपू कुमार, मंटू कुमार व राम नरेश तिवारी को पकड़ा गया. कलाली रोड स्थित मकान से जुआ खेलते मो असलम कुरैशी उर्फ भोलू, मनोज सिंह व अजय यादव को पकड़ा गया़ थाने में पैरवी के लिए लगी भीड़जुआ के अड्डों पर पुलिस ने छापामारी कर 23 लोगों को पकड़ा, तो इनके पक्ष में पैरवीकारों की भी थाने में भीड़ लग गयी. हालांकि पुलिस ने जुआ खेलते लोगों को रात भर थाने में रखा. इसके बाद बुधवार को तीन बजे के करीब बेल बांड के आधार पर थाने से ही जमानत दे दी. टीम में डोमचांच अंचल इंस्पेक्टर आरके तिवारी, तिलैया थाना प्रभारी राजबल्लभ पासवान व पुलिस के जवान शामिल थे.जुआ खेलने से मना किया तो मारपीटइधर, तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 के तिलैया बस्ती निवासी दिलीप पासवान पिता तुलसी पासवान ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है. दिलीप ने आरोप लगाया है कि बीती रात जब उसने जुआ खेलने से मना किया, तो दिनेश राम, राजेश राम व पप्पू राम (तीनों के पिता स्व अर्जुन रवानी) ने मारपीट की. उन्होंने कहा कि चचेरे भाई राजेश पासवान व दिलीप पासवान के साथ भी मारपीट की गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
23 जुआरी पकड़े गये, बरामदगी सर्फि 11,500
23 जुआरी पकड़े गये, बरामदगी सिर्फ 11,500 शहर के हाई प्रोफाइल जुआ अड्डे पर भी छापामारीएसपी के निर्देश पर तीन जगह छापामारी की गयी प्रतिनिधि, कोडरमा एसपी नवीन कुमार सिन्हा के निर्देश पर मंगलवार को जिले के जुआ अड्डों पर छापामारी की गयी. डीएसपी मुख्यालय कर्मपाल उरांव के नेतृत्व में झुमरीतिलैया के झंडा चौक स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement