जमीन हड़पनेवालों पर कार्रवाई की मांग हजारीबाग. सेकेंड बिहार रेजीमेंट से सेवानिवृत्त अनारसी राय की घरेलू जमीन को उनके रिश्तेदारों ने हड़प लिया है. उनकी जमीन रामगढ़ स्थित दुसाध मुहल्ले में है. बीएसएफ मेरु हजारीबाग में सेवारत उनका पुत्र शंभुनाथ राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उसके रिश्तेदार भाई छठी लाल, भतीजा मनोज कुमार राय, संजय कुमार राय, पत्नी फुलझरी देवी व पतोहू बबीता देवी ने दूसरे लोगों की मदद से जमीन का झूठा पंचायती कागजात तैयार किया है. जिसमें उन्होंने जमीन को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बताने का दावा किया है. इस संबंध में पूर्व सैनिक अनारसी राय ने इन लोगों के विरुद्ध न्यायालय पर परिवाद पत्र संख्या 1760/2015 को दायर किया था. जिसमें उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी. न्यायालय ने वाद की गंभीरता को देख कर रामगढ़ थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया. लेकिन रामगढ़ थाना ने तत्परता नहीं दिखायी. पुन: न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने केवल वाद को पंजीकृत कर थाना कांड संख्या 330/2015, धारा 468, 467,471, 120 (बी) दर्ज कर किया है. लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने कहा है कि तीन महीने बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जमीन हड़पनेवालों पर कार्रवाई की मांग
जमीन हड़पनेवालों पर कार्रवाई की मांग हजारीबाग. सेकेंड बिहार रेजीमेंट से सेवानिवृत्त अनारसी राय की घरेलू जमीन को उनके रिश्तेदारों ने हड़प लिया है. उनकी जमीन रामगढ़ स्थित दुसाध मुहल्ले में है. बीएसएफ मेरु हजारीबाग में सेवारत उनका पुत्र शंभुनाथ राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उसके रिश्तेदार भाई छठी लाल, भतीजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement