12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छड़वा मैदान विवाद में दो प्राथमिकी, चार को जेल

छड़वा मैदान विवाद में दो प्राथमिकी, चार को जेल दो मामलों में 50 नामजद आरोपी बनाये गयेहजारीबाग. हजारीबाग के पेलावल ओपी स्थित मुहर्रम छड़वा मैदान में 24 अक्तूबर को घटी घटना को लेकर दो मामले दर्ज किये गये हैं. दोनों मामला सदर एसडीओ अनुज प्रसाद ने दर्ज कराया है. जिसमें नाजायज मजमा बना कर सांप्रदायिक […]

छड़वा मैदान विवाद में दो प्राथमिकी, चार को जेल दो मामलों में 50 नामजद आरोपी बनाये गयेहजारीबाग. हजारीबाग के पेलावल ओपी स्थित मुहर्रम छड़वा मैदान में 24 अक्तूबर को घटी घटना को लेकर दो मामले दर्ज किये गये हैं. दोनों मामला सदर एसडीओ अनुज प्रसाद ने दर्ज कराया है. जिसमें नाजायज मजमा बना कर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने, धार्मिक उन्माद फैलाने, सरकारी काम में बाधा, आगजनी एवं जानलेवा हमला का मामला दर्ज कराया है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इनमें शशि कुमार शर्मा (पिता महेश ठाकुर), अंकज कुमार (पिता दिनेश ठाकुर), टेकलाल साव (पिता सुदन साव) और कामेश्वर साव (पिता दिलवर सव) सभी हेदलाग गोविंदपुर के रहनेवाले हैं. पहला मामला कांड संख्या 184/15 में 28 लोगों को नामजद व एक हजार अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. नामजद आरोपियों में मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोइन खान बलियन, मुख्तार अहमद लुपुंग, बाबर रोमी, साजिद अली खान बलियन, अनवारूल हक खुटरा, मिन्हाज हुसैन डांड़, महबूब रोमी, जहीद खान खुटरा, जमशेद खान गदोखर, मासूक अंसारी पेलावल, मो समसुद्दीन उर्फ समसुल पेलावल, रूस्तम खान पिचरी, मो असलम बलियन, डिस्को खान, जुबेद खान बलियन, मो समसुद्दीन डांड़, मो ऐनुल सारूगारू, शहजाद खुटरा, नौशाद गदोखर, सौकत अली पबरा, सालो मियां, सतार मियां नवादा, बहादुर हुसैन खुटरा, मो साजिद खुटरा, पप्पू खान खुटरा, मो असलम हेदलाग, खुर्शीद खान हेदलाग, मो अली हसन अंसारी, सुलमी, शहबाज अहमद गदोखर का नाम शामिल है.दूसरा मामला कांड संख्या 185/15 में 22 लोग नामजद व 100 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. इसमें कैलाश गोप छड़वा, कन्हाई गोप छड़वा, सतीश चंद्रा, परमेश्वर मेहता, मनोज शुक्ला तीनों अतिया, मुखिया अशोक राणा, प्रकाश कुशवाहा दोनों कंचनपुर, भोला राणा, कामेश्वर साव, टेकलाल साव, शशि कुमार शर्मा, अंकज ठाकुर, पंकज ठाकुर, रवींद्र ठाकुर, बढ़न साव, सीता राम साव, सहदेव महतो, ललन साव, मनोज राणा, सत्येंद्र साव, जुगेश्वर साव सभी ग्राम हेदलाग गोविंदपुर, मनीष ठाकुर पेलावल का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें