Advertisement
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता…
हजारीबाग : श्रीश्री शारदीय दुर्गा पूजा को लेकर शहर और आसपास के पूजा मंडप व पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. बंगीय बारोवारी पूजा मंडप में नव पत्रिका प्रवेश, स्थापना, बलिदान, पुष्पांजलि, भोग वितरण और आरती का आयोजन हुआ. ग्वालटोली चौक दुर्गा पूजा पंडाल स्थित रामजानकी मंदिर से माता की डोली बुढ़वा महादेव […]
हजारीबाग : श्रीश्री शारदीय दुर्गा पूजा को लेकर शहर और आसपास के पूजा मंडप व पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. बंगीय बारोवारी पूजा मंडप में नव पत्रिका प्रवेश, स्थापना, बलिदान, पुष्पांजलि, भोग वितरण और आरती का आयोजन हुआ. ग्वालटोली चौक दुर्गा पूजा पंडाल स्थित रामजानकी मंदिर से माता की डोली बुढ़वा महादेव मंदिर गाजे-बाजे के साथ ले जाया गया.
तालाब के किनारे पूजा-अर्चना हुई. मां वैष्णव मंदिर होते हुए बेल पेड़ के नीचे बेलवरण पूजा की गयी. माता की डोली के मंडप पहुंचते ही भक्तगण झूमने लगे. मां दुर्गा का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया. हलवा-पुड़ी के भोग का वितरण हुआ. ब्रह्माकुमारी संस्थान सेवा केंद्र कानी बाजार की ओर से नौ देवियों की चेतना झांकी का आयोजन बंगाली दुर्गा स्थान पर हुआ. एसडीओ अनुज प्रसाद, जेपी केंद्रीय कारा के अधीक्षक रूपम सिंह, ब्रह्माकुमारी हर्षा बहन, न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार सिंह समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बिहारी दुर्गा मंडप में भक्त काफी संख्या में उपस्थित हुए. मां की आरती में शामिल हुए.
पूजा को लेकर सफाई अभियान
टाटीझरिया. दुर्गा पूजा को लेकर झरपो गांव के लोगों ने मंगलवार को सफाई अभियान चलाया. इसमें बुध बाजार, दुर्गा मंडप, ग्राम देवी मंडप, झरपो सार्वजनिक पूजा पंडाल के क्षेत्रों में सफाई की गयी. सफाई कार्य में राम प्रसाद महतो, धर्मेंद्र महतो, शिबू सोनी, रामलखन पांडेय, छक्कन, संदीप पांडेय, महेंद्र, किशोरी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement