12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवासीय भवन नर्मिाण में अनियमितता का आरोप

आवासीय भवन निर्माण में अनियमितता का आरोपजांच कर संवेदक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग 16बरही01 में-पूजा कमेटी के लोगों के बीच ठेकेदार का मुंशीबरही़ बरही सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के नेतृत्व में बरही के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल बरही अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन आवासीय भवन का निरिक्षण किया़ प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने निर्माण […]

आवासीय भवन निर्माण में अनियमितता का आरोपजांच कर संवेदक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग 16बरही01 में-पूजा कमेटी के लोगों के बीच ठेकेदार का मुंशीबरही़ बरही सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के नेतृत्व में बरही के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल बरही अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन आवासीय भवन का निरिक्षण किया़ प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने निर्माण कार्य में हो रहे कथित अनियमितता पर हंगामा किया. काम बंद कराने की कोशिश की़ प्रतिनिधिमंडल ने निरीक्षण के बाद बरही अनुमंडलीय पदाधिकारी को एक आवेदन दिया़ आवेदन में लिखा गया है कि निर्माण कार्य में काफी अनियमितता हो रही है़ चिमनी ईंट की जगह बंगला भट्ठा का ईंट लगाया जा रहा है. सीमेंट और बालू निर्धारित अनुपात में लगाने के बजाय 1-10 के अनुपात में लगाया जा रहा है़ ज्ञापन में जांच कर संवेदक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है़ ज्ञापन में पूजा कमेटी के विनय साव, अमित कुमार, प्रेम सागर कच्छप, संतोष निषाद, कुणाल कतरियार, शशि कुमार, अनिल कुमार, महरू राणा, दिलीप गुप्ता, धर्मेद्र सिंह, भगवान केशरी व सुनील साव के हस्ताक्षर हैं. कोनरा पंचायत के मुखिया ताजउद्दीन ने भी हस्ताक्षर किया़ मुंशी ने आरोप को गलत बताया : उधर निर्माण स्थल पर मौजूद संवेदक के मुंशी श्री घोष ने बताया कि पूजा समिति के लोग 31 हजार रुपये चंदा देने की मांग किये थे इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थता जताने पर उन लोगों ने निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच कर हंगामा किया़ चहारदीवारी निर्माण के लिए मंगाये गये ईंट में कुछ खराब ईंट निकले, जिसे वापस कर दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें