पंचायत भवन में चाहर दीवारी नहीं, सड़के आज भी है अधूरी (फोटो) 15कोडपी1तमाय पंचायत के मुखिया मो. सतार.15कोडपी 2चुटियारो निवासी भरत साव.15कोडपी 3धरेयडीह निवासी लक्ष्मण यादव.15कोडपी4धरेयडीह निवासी किशोर यादव. 15कोडपी 5सोनपुरा निवासी गजेंद्र पांडेय.15कोडपी 6तमाय निवासी रामदेव विश्वकर्मा.15कोडपी7चुटियारो निवासी मितलाल साव.15कोडपी 8 बिगहा की सड़क.गांव की सरकार को एक बार फिर से चुनने का समय आ गया. इसकी अधिसूचना जारी हो गयी. पांच वर्ष पूर्व जिस आशा और उम्मीद से लोेगों ने पंचायत जन प्रतिनिधियों का चुनाव किया वे उम्मीदें कहा तक पूरी हुई और कौन सी उम्मीद अधुरी रह गयी. इसकी पडताल को लेकर प्रभात खबर ने शुरू किया है पंचायत वॉच. आज पढ़े जयनगर प्रखंड की तमाय पंचायत की रिपोर्ट.प्रतिनिधिजयनगर : प्रखंड के तमाय पंचायत में तमाय, धरेयडीह, चुटियारो, चक, सोनपुरा, मझंगांवा व बिसोडीह गांव आते है. यहां कुल मतदाताओ की संख्या 3584 है जिसमें पुरूष मतदाता 1857 व महिला मतदाता 1725 है. इस पंचायत अंतर्गत अलग अलग गांव के लोगों का पिछले पांच वर्ष में हुए विकास के प्रति अलग अलग नजरिया है. चुटियारों निवासी भरत साव ने मुखिया मो. सतार के कार्यकाल को असंतोष जनक बताते हुए कहा कि इस पंचायत में विकास तो नहीं हुआ. उल्टे चापानलों को बेचा गया. सड़के आज भी अधूरी है. धरेयडीह निवासी लक्ष्मण यादव ने कहा कि पूरे पांच वर्ष में लूट पाट का आलम रहा. मनरेगा से चापानल तक में लूट हुई. योजनाओं में ग्राम सभा नहीं हुआ. फर्जी जॉब कार्ड के माध्यम से मनरेगा में लूट की गयी. अब ऐसा मुखिया चुनेंगे जो सबको साथ लेकर चले. धरेयडीह निवासी किशोर चौधरी ने कहा कि मुखिया मो. सतार के पांच वर्ष के कार्यकाल में पंचायत का समुचित विकास हुआ. सड़क तालाब व चबूतरा बना. चापानल व सोलर लाइट लगाये गये. वृद्धों को पेंशन दिलाया गया. सोनपुरा निवासी गजेंद्र पांडेय ने कहा कि मुखिया का कार्यकाल संतोषप्रद नही रहा. पूरे पंचायत में विकास कही नहीं दिखता. आवश्यकता के अनुसार चापानल व सोलर लाईट लगाने के बजाये चेहरा देखकर बांटा गया. तमाय निवासी रामदेव यादव ने कहा कि विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. यहां बदलाव की जरूरत है. चुटियारो निवासी मितलाल साव ने कहा कि मुखिया ने पंचायत का विकास करने के बजाह अपने लोगों का लाभ पहंुचाने का काम किया है. इस पंचायत की जनता इस बार बदलाव की मूड में है. पांच वर्षो में इस पंचायत की कई सड़के आज भी अधूरी है. चुटियारों से बिगहा जाने वाली पूरी सड़क तथा बिगहा से धरेयडीह को जोड़नेवाली सड़क व बिसोडीह की सड़क आज भी अधूरी है. जबकि ये सड़के एक गांव से दूसरे गांव को जोडती है.पंचायत का मैंने किया है विकास : मुखियामुखिया मो. सतार ने कहा कि बीते पांच वर्षो के दौरान इस पंचायत की जनता ने उन्हें जो महत्व दिया है इसके लिए वे जनता के शुक्रगुजार है. अपने कार्यकाल की उपलब्धि गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 32 वर्षो बाद पंचायत चुनाव हुआ और लोगों ने मुझे मुखिया चुना. पांच वर्ष के कार्यकाल में अधिक समय सीखने व समझने में बीत गया. फिर भी विकास का भरसक प्रयास किया. जो ज़मीन पर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में दस गाय शेड, दो तालाब,6 सड़के, 4 नाली और एक चबुतरा बनाया. दस चापानल व 9 सोलर लाईट भी लगाया है. पंचायत भवन में चाहरदीवारी नहीं : रामदेवपिछले चुनाव में मुखिया पद के प्रत्याशी रहे रामदेव विश्वकर्मा ने कहा कि पांच वर्षो में पंचायत का क्या विकास हुआ इसका प्रमाण पंचायत भवन है. जहां आज तक चाहरदीवारी नहीं बन पाया है. कई सड़के आज भी अधूरी है. उन्होंने कहा कि कोई भी विकास नहीं हुआ है. पांच वर्षो के आय-व्यय का ब्यौरा भी मुखिया नहीं दिया है. विकास के सभी दावे खोखले है. जनता बदलाव के मूड में है इस बार ऐसा मुखिया चुना जाएगा जो तमाय को आदर्श पंचायत बना सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
पंचायत भवन में चाहर दीवारी नहीं, सड़के आज भी है अधूरी (फोटो)
पंचायत भवन में चाहर दीवारी नहीं, सड़के आज भी है अधूरी (फोटो) 15कोडपी1तमाय पंचायत के मुखिया मो. सतार.15कोडपी 2चुटियारो निवासी भरत साव.15कोडपी 3धरेयडीह निवासी लक्ष्मण यादव.15कोडपी4धरेयडीह निवासी किशोर यादव. 15कोडपी 5सोनपुरा निवासी गजेंद्र पांडेय.15कोडपी 6तमाय निवासी रामदेव विश्वकर्मा.15कोडपी7चुटियारो निवासी मितलाल साव.15कोडपी 8 बिगहा की सड़क.गांव की सरकार को एक बार फिर से चुनने का समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement