हजारीबाग. विभावि में नौ अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति अनुबंध पर की गयी है. इन शिक्षकों को प्रत्येक कक्षा के लिए पांच सौ रुपये व अधिकतम प्रतिमाह मानदेय 15 हजार रुपये मानदेय मिलेगा. इसमें सचिन कुमार की नियुक्ति भूगोल विषय के लिए गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में किया गया है.
चंदन कुमारी अर्थशास्त्र गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह, संजय कुमार दांगी भूगोल, अंजू कुमारी भूगोल, श्वेता कुमारी सिंह हिंदी की नियुक्ति आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, कुमारी श्वेता रानी चतरा कॉलेज चतरा, यमुना प्रसाद सिंह इतिहास आदर्श कॉलेज राजधनवार, परमेश्वर प्रसाद साहू इतिहास बीएससीटी कॉलेज बोकारो एवं संध्या कुजूर की नियुक्ति मानव शास्त्र विषय के लिए केबी कॉलेज बेरमो में किया गया है. इस संबंध में विभावि ने अधिसूचना जारी कर दी है.