इचाक : हदारी गायत्री मंदिर के समीप पुलिस की गश्ती वाहन से एक बाइक सवार की टक्कर हो गयी. जिसमें दो युवक घायल हो गये. घायलों में महादेव विश्वकर्मा के पुत्र विकास विश्वकर्मा व रेवा यादव के पुत्र सीटन उर्फ सुजीत यादव शामिल हैं. दोनों अपाची बाइक से हदारी की ओर जा रहे थे.
सीटन उर्फ सुजीत का इलाज रिम्स में और बिकास का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. थानेदार राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इचाक मोड़ से लौट रही गश्ती वाहन में अनियंत्रित बाइक सवारों ने पिछले चक्के में टक्कर मार दी. जिस कारण टायर फट गया. जदयू नेता बटेश्वर मेहता ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां से सीटन को रिम्स रेफर कर दिया.