हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग जिले में बंद पड़े राइस मीलों को खोला जाये. इससे किसानों का भला होगा. कई मील वर्षों से बंद हैं और मीलों में काम करनेवाले मजदूर भुखमरी की स्थिति में आ गये हैं. विधायक ने सोमवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अधिकांश राइस मील बंद होने से किसानों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. वर्तमान समय राज्य सहित हजारीबाग सुखाड़ के चपेट में है.
हजारीबाग के किसानों का एकमात्र आर्थिक साधन धान बिक्री का केंद्र है. राइस मील बंद होने से व्यापारी किसानों से औने-पौने दाम में धान की खरीदारी करते हैं. किसानों का धान पैक्स के माध्यम से नहीं खरीदा जा रहा है. जिसका फायदा दूसरे राज्यों के व्यापारी उठा रहे हैं. राइस मीलों के बंद होने से बाहर के उद्योगपतियों को फायदा मिल रहा है. किसान, मजदूर, हजारीबाग व्यवसायी नुकसान झेल रहे हैं.
विधायक ने कहा कि वे जिला प्रशासन को समस्या से अवगत करायेंगे. इसके बाद राइस मीलों को चालू कराने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने का निर्णय लिया गया. समस्या से उन्हें अवगत कराया जायेगा. बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस हो : मनीष जायसवाल ने कहा कि वैसे राइस मील जो सरकार की राशि को बकाया रखा है, बैंकों से कर्ज लिया है, वह सरकार और राइस मीलों की आपसी समस्या है. प्रावधान के अनुसार उस पर सर्टिफिकेट केस हो. लेकिन राइस मीलों को बंद करने से समस्याएं बढ़ रही है.