21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ विभावि के वद्यिार्थी सूचनाधिकार का प्रचार करें

हजारीबाग : सूचना अधिकारी समय पर सूचना नहीं देते हैं तो आवेदक तुरंत अपील में जायें. उक्त बातें राज्य सूचना आयोग के आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने कही. सोमवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग विवेकानंद सभागार में सूचनाधिकार पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. श्री चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कम से कम 10 […]

हजारीबाग : सूचना अधिकारी समय पर सूचना नहीं देते हैं तो आवेदक तुरंत अपील में जायें. उक्त बातें राज्य सूचना आयोग के आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने कही. सोमवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग विवेकानंद सभागार में सूचनाधिकार पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. श्री चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कम से कम 10 लोगों को सूचनाधिकार के कानून के विषय में बतायें. इस कानून के बनने से प्रजा को आजादी मिली है.

यह लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. सूचनाधिकार रक्षा मंच के सचिव गणेश कुमार सीटू ने विषय प्रवेश कराया. इन्होंने कहा कि सूचनाधिकार अधिनियम आम आदमी का सशक्त हथियार है. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि सूचनाधिकार के इस युग में सूचना छुपाना असंभव है. प्रतिकुलपति प्रो एमपी सिन्हा ने कहा कि सूचनाधिकार मजबूत लोकतंत्र की पहचान है. इसके लागू होने से लोकतंत्र मजबूत हुआ है.

मांडू विधायक जेपी पटेल ने कहा कि इस कानून के लिए जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है. इससे गरीबों को बहुत फायदा होगा. बार एसोसिएशन के सचिव राजकुमार राजू ने कहा कि सूचनाधिकार से लोगों को फायदा मिल रहा है. यह कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग एवं सूचनाधिकार रक्षा मंच के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. मंच संचालन डॉ शुकल्याण मोइत्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रमोद कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें