हजारीबाग : विधायक का भाई बन कर काम करने के नाम पर ठगी करनेवाले एक आरोपी को बड़ा बाजार टीओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी फिरोज धनबाद का रहनेवाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वह रांची शहर में डीएसपी बन कर लोगों से रुपये की वसूली करते पकड़ाया था.
इस मामले में वह तीन वर्षों तक रांची होटवार जेल में बंद था. फिरोज धनबाद जेल में एक वर्ष ठगी करने के आरोप में बंद था. पूछताछ के क्रम में उसने बड़ा बाजार टीओपी पुलिस को बताया कि जेल से निकलने के बाद हजारीबाग आ कर विधायक का भाई बन कर लोगों से ठगी कर रहा था. इसी क्रम में बड़ा बाजार टीओपी पुलिस उसे पकड़ कर हिरासत में ले लिया. इससे पूछताछ जारी है.