हजारीबाग. आइपीएस समेत हजारों लोगों के बैंक एकाउंट से करोड़ों रुपये निकालने वाले गिरोह के पांच सदस्य को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. देवघर के घोड़मारा और दुमका के सरैया घाट में दो साइबर हॉल में गिरोह के सदस्य 24 घंटे काम करते थे. यहां से देश भर में प्रतिदिन हजारों लोगों से बैंक खाता व एटीएम का कोड पूछ कर करोड़ों रुपये की निकासी करते थे. गिरोह के सदस्य उपभोक्ताओं को बैंक एटीएम का पासवर्ड पूछने के लिए कई प्रकार की झूठी बातें कहते थे. बैंक एकाउंट एटीएम लैप्स होनेवाला है.
पुन: चालू करा लें. बैंक अधिकारी बन कर ठगने में ये लोग दिन भर में सैकड़ों लोगों से सफल हो जाते थे. झारखंड के सभी शहरों में 100 से अधिक मामले बैंक से अवैध निकासी का दर्ज है. यह कार्य इसी गिरोह द्वारा संचालित होता था. बैंक अधिकारी बन कर करोड़ों रुपये की निकासी का खुलासा ऐसे हुआ : हजारीबाग एसपी अखिलेश झा ने साइबर क्राइम के इस राष्ट्रीय गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की पूरी पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि तीन अक्तूबर को हजारीबाग शिवपुरी मुहल्ले का राहुल वर्मा फरजी निकासी के मामले में गिरफ्तार हुआ था़ कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार किया था. जांच के क्रम में पुलिस ने राहुल वर्मा से साइबर क्राइम व बैंक अधिकारी बन कर बैंक उपभोक्ताओं के खाते से पैसा निकालने के पूरे मामले पर पूछताछ की. एसपी ने सीसीआर इंस्पेक्टर विजय शंकर, एसआइ नथुनी प्रसाद यादव, मंजीत कुमार, सुमन कुमार, परमेश्वर मंडल और राकेश कुमार को पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए देवघर और दुमका भेजा. राहुल वर्मा की जानकारी पर देवघर घोड़मारा के एक घर में छापामारी की गयी.
वहां साइबर क्राइम के संचालन के लिए पूरा सूचना तकनीक से सुसज्जित कार्यालय बनाया गया था. वहां पर 10 लोग 24 घंटे सैकड़ों मोबाइल के सिम से देश के विभिन्न शहरों के बैंक उपभोक्ताओं को फोन करते थे. बैंक एटीएम पासवर्ड की जानकारी मिलने पर उसके खाते से पैसे की निकासी कर लेते थे. इसी तरह दुमका में भी गिरोह का एक साइबर क्राइम कार्यालय चल रहा था. वहां पर भी सैकड़ों मोबाइल से दर्जनों लड़के 24 घंटे उपभोक्ताओं को फोन कर एटीएम का पासवर्ड लेने का काम कर रहे थे. पासवर्ड मिलते ही बैंक खाता से पैसा निकाल लेते थे. पुलिस टीम ने देवघर से रंजीत कुमार मंडल, दिनेश कुमार मंडल, गौतम कुमार मंडल, दुमका से राकेश मंडल, अमरनाथ चौधरी को गिरफ्तार किया. बाकी सदस्य भागने में सफल रहे.
इन गिरफ्तार सदस्यों ने बैंक खाते से पैसे निकाले के ऑपरेशन का भी खुलासा किया है. गिरोह से बरामद सामान : 60 सिम कार्ड, छह मोबाइल, चार स्मार्ट फोन, दो पेन ड्राइव, एटीएम कार्ड, लैपटॉप एक, कार्ड रीडर, इनकम टैक्स का कार्ड पुलिस को मिला. गिरोह के लोगों को पुलिस कार्रवाई की भनक थी. कई सामान लेकर गिरोह के सदस्य भागने में सफल हो गये. जो नहीं ले जा सके उसे पुलिस ने जब्त कर लिया. गिरोह के भागनेवाले सदस्य : एसपी के अनुसार देवघर घोड़मारा का गणेश मंडल, मुकेश मंडल, रोशन मंडल, भानू मंडल, राहुल मंडल, कुंदन मंडल को पुलिस तलाश रही है.