दूध की चोरी करते तीन टैंकलॉरी जब्त, दो गिरफ्तार स्थल से दो टुल्लू पंप, दो ड्राम, एक 500 लीटर का गैलेन बरामद 6 बरही 01 में- दूघ से भरा जब्त टैंक लॉरीबरही. बरही प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरसोत में जीटी रोड के समीप खालसा लाइन होटल में सोमवार की रात 12 बजे छापामारी की गयी. छापामारी हजारीबाग एसपी अखिलेश झा के दिशा-निर्देश पर की गयी़ मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया़ बताया जाता है कि लाइन होटल में अवैघ रूप से दूध कटिंग का काम फिर से फलने-फूलने लगा था़ छापामारी का नेतृत्व बरही एसआइ महेंद्र कुमार अपने दल-बल के साथ कर रहे थे़ एसआइ ने बताया कि घटनास्थल पर होटल के पीछे एक बड़ा हौदा पाया गया़ जिससे पता चलता है कि यह अवैध धंधा पुन: शुरू हो गया है़घटनास्थल से उपकरण बरामद : तीन टैंक लॉरी नं एचआर 55एम/ 4611, जेएच01एफ/ 0712 तथा जेएच 01बीई/ 0366 दूध से भारा हुआ है. उक्त टैंक लॉरी में लगभग एक लाख लीटर दूध है़ दो टुल्लू पंप, दो ड्राम, एक काला रंग का 500 लीटर का गैलेन बरामद किया गया़थाना प्रभारी ने बताया कि यह दूध पटना से बंगाल जा रहा था़ बीच में खालसा लाइन होटल में दूध कटिंग का अवैध धंधा किया जाता था़ गिरफ्तार चूनचून रजक (पिता बच्चू रजक) साकिन धवाना थाना देवीपूर जिला देवघर दूध कटिंग करने में मजदूर के रूप में कार्यरत था़ वहीं उपचालक छोटू सिंह (पिता स्व भुटकी सिंह) साकिन डोभी थाना ईटखोरी जिला चतरा का निवासी है़ इस गोरखधंधे में संलिप्त होटल मालिक तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध फूड सेप्टी एक्ट के तहत बरही थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है़29 मई को हुई थी छापामारी : बरसोत में जीटी रोड के समीप खालसा लाइन होटल में 29 मई 2015 को अवैध रूप से दूध से भरा टैंक लॉरी दूध कटिंग करते हुए पकड़ा गया था़ जिसमें होटल मालिक सुजीत प्रधान एवं अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था़
BREAKING NEWS
Advertisement
दूध की चोरी करते तीन टैंकलॉरी जब्त, दो गिरफ्तार
दूध की चोरी करते तीन टैंकलॉरी जब्त, दो गिरफ्तार स्थल से दो टुल्लू पंप, दो ड्राम, एक 500 लीटर का गैलेन बरामद 6 बरही 01 में- दूघ से भरा जब्त टैंक लॉरीबरही. बरही प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरसोत में जीटी रोड के समीप खालसा लाइन होटल में सोमवार की रात 12 बजे छापामारी की गयी. छापामारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement