घरों में शौचालय बना जीवन सुखी बनायें : उपाध्यक्ष स्वस्थ भारत मिशन के तहत पंचायत स्तरीय कार्यशाला फोटो- सिमरिया 1 में कार्यशाला को संबोधित करते जिप उपाध्यक्षप्रतिनिधि, सिमरियास्वस्थ भारत मिशन के तहत मंगलवार को बानासाडी पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय कार्यशाला हुई. उदघाटन जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, बीडीओ लीना प्रिया व मुखिया करम साहू ने किया़ जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि खुले में शौच करने से कई प्रकार की बीमार होती है़ उन्होंने घरों में शौचालय का निर्माण कर जीवन सुखमय बनाने की बात कही़ श्री साहू ने कहा कि जिले की 24 पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय का निर्माण किया जा रहा है़ बानासाडी पंचायत में शौचालय का निर्माण मार्च 2016 तक पूर्ण करा लिया जायेगा़ उन्होंने ग्रामीणों से घर के आस-पास साफ-सफाई करने को कहा. ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक किया़ वहीं बीडीओ लीना प्रिया ने कहा कि देश के हर कोने-कोने में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है़ इसके तहत हरेक घरों में शौचालय बनाया जा रहा है़ उन्होंने ग्रामीणों को निर्मल स्वच्छ ग्राम पंचायत बनाने में सहयोग कर अभियान को सफल बनाने को कहा, ताकि स्वच्छ भारत का निर्माण किया जा सके़ इस दौरान मुखिया ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 371 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया. मौके पर पंसस भोला सिंह, कनीय अभियंता अविनाश कुमार, प्रखंड समन्वय द्वारिका प्रसाद, सविता देवी, लक्ष्मण लाल, शिबू यादव, सुकन राम, रोहन साव, रमन कुमार, विजेंद्र भारती आदि थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
घरों में शौचालय बना जीवन सुखी बनायें : उपाध्यक्ष
घरों में शौचालय बना जीवन सुखी बनायें : उपाध्यक्ष स्वस्थ भारत मिशन के तहत पंचायत स्तरीय कार्यशाला फोटो- सिमरिया 1 में कार्यशाला को संबोधित करते जिप उपाध्यक्षप्रतिनिधि, सिमरियास्वस्थ भारत मिशन के तहत मंगलवार को बानासाडी पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय कार्यशाला हुई. उदघाटन जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, बीडीओ लीना प्रिया व मुखिया करम साहू ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement