Advertisement
कोयला लदा रैक पलटा, एक करोड़ की क्षति
गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी वाशरी में साेमवार की शाम काेयला लदे रैक के बफर इंड में पलट जाने से छह डिब्बे क्षतिग्रस्त हाे गये. इससे सीसीएल काे करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. मजदूरों ने आरोप लगाया कि आगाह के बावजूद आला पदाधिकारी ने रैक में कोयला लदाई का कार्य शुरू कराया. इस […]
गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी वाशरी में साेमवार की शाम काेयला लदे रैक के बफर इंड में पलट जाने से छह डिब्बे क्षतिग्रस्त हाे गये. इससे सीसीएल काे करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
मजदूरों ने आरोप लगाया कि आगाह के बावजूद आला पदाधिकारी ने रैक में कोयला लदाई का कार्य शुरू कराया. इस वजह से यह घटना घटी. सीसीएल के अधिकारियों ने इसकी सूचना रेलवे के संबंधित पदाधिकारी को दे दी है.
रैक बेकाबू हो गया था : जानकारी के अनुसार, पतरातू से 19 सितंबर काे 58 डिब्बे का रैक गिद्दी वाशरी पहुंचा था. यहां से वाश कोल लदाई कर रैक को बीपीएससीएल बोकारो जाना था. 44 डिब्बे में कोयला लदाई का कार्य पूरा किया जा चुका था. 45वें डिब्बे में कोयले की लदाई चल रही थी. इसी दौरान रैक अचानक तेजी से बढ़ने लगा और बफर इंड में पलट गया.
छह डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गये. डयूटी पर मौजूद सीसीएलकर्मियों ने बताया कि लकड़ी का गुटका व हैंड ब्रेक से रैक को नियंत्रण कर डिब्बे में कोयले की लदाई की जाती है. पर गुटका व हैंड ब्रेक लगाने के वाबजूद रैक बेकाबू हो गया. प्रबंधन ने बताया कि मैनुअल व्यवस्था है. बरसात के दिनों में रैक में कोयले की लदाई थोड़ा मुश्किल होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement