19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपनों को साकार करेंगे युवा

विभावि पीजी अर्थशास्त्र विभाग में व्याख्यान माला का आयोजन हजारीबाग : विभावि पीजी अर्थशास्त्र विभाग में व्याख्यान माला का आयोजन गुरुवार हुआ. इसका विषय मेक इन इंडिया था. इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने की. मुख्य वक्ता डॉ रमेश शरण रांची विवि अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष ने मेक इन इंडिया के पहलुओं से लोगों को अवगत […]

विभावि पीजी अर्थशास्त्र विभाग में व्याख्यान माला का आयोजन
हजारीबाग : विभावि पीजी अर्थशास्त्र विभाग में व्याख्यान माला का आयोजन गुरुवार हुआ. इसका विषय मेक इन इंडिया था. इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने की. मुख्य वक्ता डॉ रमेश शरण रांची विवि अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष ने मेक इन इंडिया के पहलुओं से लोगों को अवगत कराया.
उन्होंने कहा कि 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष उम्र से नीचे की है. युवाओं की संख्या ज्यादा है. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया का सपना युवाओं से ही पूरा होगा. डॉ सजल मुखर्जी ने अर्थशास्त्र के ऐतिहासिक महत्व को बताया. उन्होंने मेन इन इंडिया पर कहा कि इससे आर्थिक विकास होगा. लेकिन गरीबी हटने की संभावना कम है. विभागाध्यक्ष डॉ कामेश्वर उपाध्याय, डॉ केके सिन्हा ने भी अपने विचार रखें. मंच का संचालन डॉ पीसी देवधरिया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ रानी स्थाना ने किया.
संत कोलंबा में सेमिनार : संत कोलंबा कॉलेज अंग्रेजी विभाग में अंग्रेजी साहित्य पर एक दिवसीय सेमिनार हुआ. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ सरिता सिंह ने की. उन्होंने भारतीय साहित्य व अंग्रेजी साहित्य के विषय में बताया. मौके पर विद्यार्थियों ने अभिज्ञान शकुंतलम पर नाटक प्रस्तुत किया. मंच का संचालन छात्रा दीपिका सिंह व शिवानी कुमारी ने किया. नाटक में भास्कर कुमार, मासूम, सूरज, गुलाम, अश्विनी, श्वेता, तमन्ना ने भाग लिया. कार्यक्रम में डॉ सत्येंद्र कुमार, हिमांशु रंजन, आदर्श कुमार समेत शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुई : विभावि पीजी संस्कृत विभाग में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी गुरुवार को हुई. कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कहा कि संगोष्ठी के माध्यम से शिक्षक-अभिभावक के बीच समस्याओं का आदान प्रदान व निराकरण होता है. इससे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए सुझाव भी आते हैं. कार्यक्रम में डॉ एमएम पाठक, डॉ टीके शुक्ला, डॉ अंजुम आरा, डॉ आरपी मिश्रा समेत अभिभावक, शिक्षक एवं विद्यार्थी शामिल थे.
सेमिनार आज: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में चार सितंबर को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन विवेकानंद सभागार में दस बजे होगा. सेमिनार का विषय 21वीं सदी में शिक्षा का अंतरराष्ट्रीय करण है. सेमिनार सफयास टी एंड आर आस्ट्रेलिया के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. टीम में मिसेस सेंड्रा, मिस्टर चंद्रा, मिस्टर रोहित शामिल हैं. विद्यार्थियों को आस्ट्रेलिया की टीम स्कील डेवलपमेंट व विश्वविद्यालय में शिक्षा का विकास कैसे हो इसके बारे में बतायेगी.
जागरूकता शिविर आज : विभावि पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में चार सितंबर को जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें टीवी व डायबिटीज बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा.
12 सितंबर तक भरा जायेगा फॉर्म : विभावि पीजी द्वितीय सेमेस्टर व चतुर्थ समेस्टर का परीक्षा फॉर्म 12 सितंबर तक भरा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें