23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मानित होंगे जिले के 15 शिक्षक-शिक्षिकाएं

हजारीबाग : पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर हजारीबाग के 15 शिक्षक-शिक्षिकाओं को राज्य शिक्षक पुरस्कार के तहत सरकार पुरस्कृत करेगी. सभी शिक्षकों को प्रशस्ती पत्र,शॉल, मेडल तथा सदर स्तर पर 10 हजार, अनुमंडल स्तर पर 15 हजार रुपये दिये जायेंगे. डीइओ सरिता दादेल ने कहा कि इन शिक्षकों का चयन स्कूलों में उनके बेहतर […]

हजारीबाग : पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर हजारीबाग के 15 शिक्षक-शिक्षिकाओं को राज्य शिक्षक पुरस्कार के तहत सरकार पुरस्कृत करेगी. सभी शिक्षकों को प्रशस्ती पत्र,शॉल, मेडल तथा सदर स्तर पर 10 हजार, अनुमंडल स्तर पर 15 हजार रुपये दिये जायेंगे.

डीइओ सरिता दादेल ने कहा कि इन शिक्षकों का चयन स्कूलों में उनके बेहतर देखरेख, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य एवं कई प्रशंसनीय कार्यों के चलते दिया जा रहा है. सभी शिक्षकों का चयन कर लिया गया है. अनुमंडल स्तर पर बरही सदर एवं जिला स्तर पर पांच-पांच शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि इनका चयन वर्ष 2014-15 के लिए किया गया है. सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को मुख्यमंत्री रघुवर दास जैक सभागार रांची में पुरस्कृत करेंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर रांची डीइओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

जिला स्तर पर चयनित शिक्षक : प्रेम प्रकाश महेशरा उवि, आभा प्रसाद बिहारी उवि, अश्विनी कुमार झा कृष्ण आरक्षी उवि, उर्वशी कुमारी परियोजना बालिका उवि इचाक, सुशील कुमार झा प्लस टू उवि बरही को पुरस्कृत किया जायेगा.

सदर अनुमंडल स्तर पर चयनित शिक्षक : लोकनाथ नायक एसएस प्लस टू उवि केरेडारी, नेलदरोम कण्डिर राजकीय बालिका प्लस टू उवि, ताजउद्दीन अहमद सरस्वती उवि दारू, सुषमा प्रसाद महेशरा उवि, शैलेंद्र कुमार केबी उवि हजारीबाग का चयन हुआ है.

बरही अनुमंडल स्तर पर : राजकिशोर प्रसाद गुप्ता तथा सहदेव प्रसाद सिंह दोनों, प्लस टू उवि बरही, मीरा कुमारी परियोजना उवि रामपुर, उमेश कुमार शर्मा परियोजना बालिका उवि बरकट्ठा,मो सहाबुद्दीन परियोजना बालिका उवि चौपारण का नाम शामिल है.

बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे

केरेडारी. राज्य संपोषित प्लस टू उवि केरेडारी के प्राचार्य लोकनाथ नायक चार अप्रैल 1997 से स्कूल में शिक्षण का कार्य कर रहे हैं. निजी स्कूलों के प्रतिस्पर्धा में उनके स्कूल ने बेहतर परिणाम लाकर दिखाया है. इनके सम्मान की घोषणा पर स्कूल परिवार प्रसन्न है. प्राचार्य ने कहा कि हम बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा देने में तत्पर रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें