Advertisement
जमीन को लेकर संघर्ष, एक की मौत
विष्णुगढ़ (हजारीबाग) : विष्णुगढ़ के नावाटांड़ स्थित भुइयां के खेत में मंगलवार को भूमि को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्ष से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल बालेश्वर महतो की रिम्स, रांची में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. अन्य घायलों में कौशल […]
विष्णुगढ़ (हजारीबाग) : विष्णुगढ़ के नावाटांड़ स्थित भुइयां के खेत में मंगलवार को भूमि को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्ष से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल बालेश्वर महतो की रिम्स, रांची में इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
अन्य घायलों में कौशल महतो व राजकिशोर महतो को भी प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. घायल सुजीत कुमार महतो, कुमकुम देवी, विजय कुमार महतो, सहोदरी देवी, जीवाधन महतो, निर्मल महतो, टेकलाल महतो, नारायण महतो व श्यामलाल महतो का इलाज विष्णुगढ़ अस्पताल में चल रहा है.
घातक हथियार से एक-दूसरे पर हमला : जानकारी के अनुसार, बालेश्वर महतो नौ लोगों के साथ खेत में काम करने गये थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के निर्मल महतो कई लोगों के साथ वहां पहुंच गये. दोनों पक्षों के बीच पहले तू-तू मैं-मैं हुई.
इसके बाद हथियार से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. लाठी-डंडे भी चले. बताया जाता है कि 79 डिसमिल जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. देर शाम प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement