हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड स्थित इंगुनिया गांव के प्रशांत कुमार ने बिजली व पेट्रोल से चलनेवाली हाइब्रिड कार बनायी है. 32 लाख लागतवाली यह कार इंजन, मोटर व जेनेरेटर तीनों से संचालित होती है. तीन सेकेंड में 0-60 किमी की गति से चलती है. प्रशांत आइआइटी रूड़की में बीटेक का छात्र है.
उसे कॉलेज की ओर से लंदन में आयोजित फामरूला स्टूडेंट कंपीटीशन में भेजा गया है. वहां सिल्वर स्टोन अंतरराष्ट्रीय सर्किट प्रतियोगिता में प्रशांत की टीम को बेस्ट नन यूके टीम का अवार्ड मिला. ढाई लाख रुपये पुरस्कार मिला. प्रशांत के पिता सुधीर चंद्रवंशी ट्रक चालक हैं.