सात जिलों के इंस्पेक्टर व थानेदारों ने ई गवर्नेस को जाना
हजारीबाग : ई गवर्नेस में पुलिसिंग कार्य पर कार्यशाला मंगलवार को आयुक्त सभागार हजारीबाग में हुआ. रांची पुलिस मुख्यालय के विशेषज्ञ अधिकारी (ई गवर्नेस) और डीआइजी सुमन गुप्ता ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.
कहा कि ई राहत केंद्र रांची में शुरू होगा. जो सेल्फ सिस्टम से संचालित होगा. 1967 नंबर पर सूचनाएं एकत्रित होंगी. प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना, आगलगी की घटना, संक्रामक रोग फैलने की सूचना इस नंबर पर लिये जायेंगे. अधिकारी, कर्मचारी व आम जनता अपने क्षेत्र की जानकारी इस नंबर पर देंगे.
यह नंबर टॉल फ्री होगा. ई राहत के तहत इस पर आनेवाली सूचनाएं संबंधित जिला, थाना तक पहुंच जायेगी. यहां तक की संबंधित विभाग को भी सूचनाएं तत्काल मिलेगी. जैसे किसी क्षेत्र में आगजनी की घटना होने पर संबंधित सदर अस्पताल, अग्निशामक कार्यालय के अधिकारियों को एसएमएस से सूचनाएं मिलेगी. तुरंत कार्रवाई को ध्यान में रख कर यह सिस्टम काम करेगी. कार्यशाला में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सात जिलों के इंस्पेक्टर तथा थानेदार शामिल हुए.