चौपारण. प्रखंड के जीटी रोड स्थित हथिया बाबा जंगल से अगवा ट्रक का सुराग मिल गया है. पुलिस ने इसमें शामिल डांटमी हंटरगंज निवासी राहुल कुमार दास (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. पुलिस के समक्ष राहुल ने ट्रक अगवा करने में गिरोह में शामिल होने की बात स्वीकारी है. राहुल ने बताया कि इस गिरोह का सरगना चंद्रशेखर ठाकुर व मनोज ठाकुर हंै. दोनों टाटा जमशेदपुर के रहने वाले हैं. ट्रक अगवा के समय कुल 11 लोग शामिल थे. जिसमें पांच लोग चालक व उप चालक को जंगल की ओर ले गये थे. बाकी लोग ट्रक को कुछ दूर लाकर खडे़ थे. जैसे शेष लोग जंगल में उन दोनों को बंधक बना कर ट्रक के पास पहुचें. उसके बाद अगवा ट्रक को लेक र चतरा रोड से निकल गये. ट्रक पर सवार शेष लुटेरे राहुल को रास्ते में उतार कर ट्रक लेकर फरार हो गये थे. 17 जून की रात गया से बोकारो जा रहा ट्रक संख्या जेएच-12 सी-9749 को अगवा कर लिया गया था. थाना प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि गुप्त सूचना पर राहुल को पकड़ा गया. शेष लुटेरों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है. राहुल को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.
Advertisement
अगवा ट्रक का मिला सुराग, एक गिरफ्तार
चौपारण. प्रखंड के जीटी रोड स्थित हथिया बाबा जंगल से अगवा ट्रक का सुराग मिल गया है. पुलिस ने इसमें शामिल डांटमी हंटरगंज निवासी राहुल कुमार दास (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. पुलिस के समक्ष राहुल ने ट्रक अगवा करने में गिरोह में शामिल होने की बात स्वीकारी है. राहुल ने बताया कि इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement