30 हैज1 में सिद्धो-कान्हो को श्रद्धांजलि देते लोग.हजारीबाग. यंग ब्लड ट्राइबल ग्रुप की ओर से जुलू पार्क स्थित ए न्यू एरा संस्थान के सभागार में हूल दिवस मंगलवार को मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड के सपूत वीर योद्धा सिद्धो-कान्हो की तसवीर के समक्ष दीप जला कर की गयी. अध्यक्षता मनोज टुडू ने की. उन्होंने कहा कि यंग ब्लड ट्राइबल ग्रुप का गठन आदिवासी भाषा एवं संस्कृति के विकास के लिए किया गया है. नरेश मुंडा ने कहा कि सिद्धो-कान्हो ने आज से 160 वर्ष पूर्व झारखंड की धरती पर अंग्रेजों के दांत खट्टे किये थे. उनके नेतृत्व में न केवल अंग्रेज बल्कि सामंतों, जमीदारों एवं आदिवासियों को लूटनेवालों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. प्रेमचंद उरांव ने कहा कि आदिवासियों के विकास एवं राज्य की समृद्धि के लिए हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है. जयराम उरांव ने कहा कि हमलोगों ने भाषा-संस्कृति के विकास के लिए कक्षाएं शुरू की है. लोगों को अपनी भाषा को सीखने एवं संस्कृति को बचाने के लिए प्रेरित किया है. विजय मुर्मू ने भाषा के साथ रोजगार एवं रोमन अनिल मरांडी ने आदिवासी समाज के लिए शिक्षा की जरूरत पर बल दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोहर, मनीषा टोप्पो, मैरी कुलुडि़या, अनीता, अजिला मिंज, मंजु, मीना, सावित्री,ममता, रीना, लक्ष्मी, पंकज, सुखराम, दिलीप, संजय, आशीष, सुशील, राजेंद्र, समीर, विक्रम,पवन,अंजू, विनीता, सोनम,अरविंद, फिलिस्ता समेत कई युवा मौजूद थे. यह जानकारी मनोज टुडू ने दी.
Advertisement
आदिवासी भाषा व संस्कृति को बढ़ावा देना लक्ष्य
30 हैज1 में सिद्धो-कान्हो को श्रद्धांजलि देते लोग.हजारीबाग. यंग ब्लड ट्राइबल ग्रुप की ओर से जुलू पार्क स्थित ए न्यू एरा संस्थान के सभागार में हूल दिवस मंगलवार को मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड के सपूत वीर योद्धा सिद्धो-कान्हो की तसवीर के समक्ष दीप जला कर की गयी. अध्यक्षता मनोज टुडू ने की. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement