हजारीबाग. नगवां गांव में कोर्रा टीओपी पुलिस ने 800 बोरा कोयला सहित एक ट्रक को पकड़ा. नगवां में ट्रक (जेएच05एच/3866) पर कोयला लोड किया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर ट्रक व कोयले को जब्त किया गया. इस संबंध में नगवां निवासी प्रदीप प्रसाद मेहता (पिता सुगन मेहता) ट्रक के अज्ञात चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस के अनुसार छोटी वाहनों से पोड़ा कोयला की ढुलाई कर नगवां में डंप किया जा रहा था. प्रतिदिन टेंपो व मारुति वैन से कोयला लाया जाता है. डंप पोड़ा कोयला को ट्रक में लोड कर बिहार भेजा जाता है. कई दिनों से कोयला डंप की शिकायत के बाद पुलिस ने छापामारी की.