Advertisement
28 जून को हजारीबाग पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, कार्यक्रम में होगी कड़ी सुरक्षा
हजारीबाग : डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 जून को बरही में कार्यक्रम है. इसके मद्देनजर सुरक्षा की विशेष तैयारी की गयी है. रेंज के डीआइजी को निर्देश दिया गया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था हो. इधर, डीजीपी ने सोमवार को सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा […]
हजारीबाग : डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 जून को बरही में कार्यक्रम है. इसके मद्देनजर सुरक्षा की विशेष तैयारी की गयी है. रेंज के डीआइजी को निर्देश दिया गया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था हो.
इधर, डीजीपी ने सोमवार को सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा भी की. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता ने भी सोमवार को प्रस्तावित सभा स्थल चकुराटांड़ का निरीक्षण किया.
मंच स्थल व हेलीपैड स्थल को देखा़ उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों के बारे में बरही डीएसपी अविनाश कुमार से जरूरी जानकारी ली़ वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा की बाबत कई निर्देश दिए़ पुलिस अधिकारियों को सभा मंच के डी एरिया से लेकर हेलीपैड तक व कार्यक्रम स्थल के सभी संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया़
गैंगवार व वसूली पर रोक लगेगी : डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि कोयला क्षेत्र में आये दिन गैंगवार व वसूली की घटना होती है. गैंगवार और वसूली पर हर हाल में रोक लगायी जायेगी. पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गिरोहों की गतिविधियों पर नजर रखें. अपराधियों के छिपने के स्थान और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाईकी जायेगी.
सभी कोर्ट में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
राज्य के सभी जिलों के कोर्ट में सीसी टीवी कैमरा लगेगा. कोर्ट में एक इंस्पेक्टर और संतरी को तैनात किया जायेगा. डीजीपी ने कहा कि हजारीबाग कोर्ट परिसर में दो जून को गैंगवार की घटना हुई थी. दोबारा ऐसी घटना न हो इसको लेकर यह निर्णय लिया गया है. डीजीपी ने सोमवार को पुलिस एकेडमी भवन हजारीबाग में रेंज के डीआइजी व सभी एसपी के साथ बैठक की. कोर्ट में नियुक्त इंस्पेक्टर कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखेंगे.
सीसी टीवी कैमरा से भी निगरानी रखी जायेगी. जेल के अंदर बंद अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. कहा कि कैदियों को अंतर जिला कोर्ट पेशी में ले जाने की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी जायेगी. डीजीपी ने कहा कि बड़े नक्सली व अंतरराज्यीय अपराधियों की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से कराये जाने की व्यवस्था की जा रही है.
हताश हैं नक्सली
चुरचू थाना क्षेत्र के बेड़म में माओवादी घटना को लेकर डीजीपी ने कहा कि बंदी की घोषणा के निर्धारित समय के पूर्व माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. यह माओवादियों की हताशा का परिचय है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि नक्सल विरोधी छापामारी अभियान तेज करें. नक्सलियों के मंसूबे को पूरा नहीं होने दें. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष छापामारी अभियान चला कर नक्सली गतिविधि पर विराम लगाने का भी निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement