– कोडरमा-हजारीबाग, रांची रेलवे लाइन
– रेलवे कार्य में लगे संवेदकों के अनुसार यह कार्य 2015 तक पूरा होगा
हजारीबाग : कोडरमा-हजारीबाग-रांची रेलवे लाइन परियोजना 1022.617 करोड़ की लागत से बढ़ कर 2800 करोड़ पहुंच गयी है. वर्ष 2000 में रेलवे लाइन का काम शुरू हुआ. कार्य 2007 में पूरा होना था. रेलवे कार्य में लगे संवेदकों के अनुसार यह कार्य 2015 तक पूरा होगा. कोडरमा से हजारीबाग के बीच 79.7 किमी रेलवे लाइन बिछानी है.
इसमें से अभी तक लगभग 15 किमी रेलवे लाइन नहीं बिछी है. अधूरा कार्य कई फेज में बाकी है. कहीं पर पांच किमी कार्य बाकी है तो कहीं पर दो किमी. इस तरह कुल 15 किमी और तीन ओवरब्रिज बनना बाकी है. रेलवे स्टेशन भवन का काम 70 प्रतिशत हो गया है. कई रेलवे स्टेशन के भवन का कार्य पूरा हो गया है. कहीं-कहीं अधूरा भी है.
रेलवे और राज्य सरकार के खर्च का प्रतिशत बराबर हुआ : वर्ष 2000 में राज्य सरकार 66 प्रतिशत राशि और रेलवे विभाग 33 प्रतिशत राशि योजना खर्च पर भुगतान कर रही थी. वर्ष 2011 में रेलवे विभाग ने योजना पर खर्च की राशि को 50 प्रतिशत कर दिया है. राज्य सरकार अब 50 प्रतिशत राशि खर्च कर रही है.
– सलाउद्दीन –