12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सील किये गये इचाक के 27 क्रशर

हजारीबाग डीसी के निर्देश पर जिला टास्क फोर्स की टीम ने की कार्रवाई हजारीबाग/इचाक : डीसी मुकेश कुमार के निर्देश पर जिला टास्क फोर्स की टीम ने रविवार को इचाक थाना क्षेत्र के साड़म टेपसा गांव में चल रहे 27 अवैध क्रशर को सील किया. जिनके क्रशर सील हुए हैं. उनमें संतोष सिंह (पिता- जलेश्वर […]

हजारीबाग डीसी के निर्देश पर जिला टास्क फोर्स की टीम ने की कार्रवाई
हजारीबाग/इचाक : डीसी मुकेश कुमार के निर्देश पर जिला टास्क फोर्स की टीम ने रविवार को इचाक थाना क्षेत्र के साड़म टेपसा गांव में चल रहे 27 अवैध क्रशर को सील किया. जिनके क्रशर सील हुए हैं.
उनमें संतोष सिंह (पिता- जलेश्वर सिंह, ग्राम-साडम), संतोष प्रसाद (पिता-स्व कारू प्रसाद, धरमू इचाक), आशीष मेहता, ग्राम-चलवारा, जयशंकर स्टोन क्रशर के संचालक जयप्रकाश मेहता (पिता-कैलाश मेहता, ग्राम-पबरा), जितेंद्र मेहता, ग्राम- पबरा, विनोद मेहता, ग्राम-लुपुंग, शंकर मेहता, ग्राम-बड़ासी, मेसर्स जय मां रंकनी क्रशर के संचालक राजेश सिंह, पिता-रामनरेश सिंह, ग्राम-साडम, योगेंद्र मेहता, चंदवारा, इचाक, सत्य नारायण मेहता बरियठ, बालेश्वर मेहता नगवां, उमाशंकर मेहता, पिता-प्रबील मेहता, दिलीप सिंह, कुम्हार टोली हजारीबाग, पप्पू मेहता (पिता-महावीर महतो, बड़ासी) समेत कई लोग शामिल है.
प्राथमिकी दर्ज होगी: सील करने के बाद क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण बोर्ड रविंद्र प्रसाद ने संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. छापामारी के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्टोन चिप्स से लदा एक हाइवा ट्रक को अवैध परिचालन के लिए फाइन का चलान काटा.
छापामारी का नेतृत्व डीएसपी दिनेश कुमार गुप्ता, डीटीओ अनंत कुमार, वन विभाग के एसीएफ सुनील कुमार, सहायक खनन पदाधिकारी नारायण राम, इचाक थाना क्षेत्र के एएसआइ आनंदी सिंह के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे. सभी 25 क्रशरों के मशीन व बेल्ट को लाह से सील किया.
साथ ही क्रशर मालिकों क्रशर बंद रखने का निर्देश दिया. क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी रवींद्र प्रसाद के आवेदन पर क्रशर मालिकों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें