पदमा. पदमा बैंक ऑफ इंडिया परिसर में ही कोचिंग में फीस जमा करने के लिए पैसा निकालने गये छात्र ठगी का शिकार हो गया. ठग गिरोह के दो युवकों ने कागज से भरा रूमाल देकर छात्र से आठ हजार रुपये ठग कर फरार हो गया. घटना 26 मई की दिन 12 बजे की है. सिमरकुरहा गांव का छात्र अजय यादव (पिता बासुदेव यादव) हजारीबाग कोचिंग सेंटर में फीस जमा करने के लिए पदमा बीओआइ शाखा से आठ हजार की निकासी की. जैसे ही वह बाहर निकलना चाहा, दो युवक उसके पास आकर उसे एक रूमाल थमा दिया. एक युवक ने उसे कहा कि रूमाल में एक लाख रुपये है. जिसे हमलोग बिहार शरीफ के एक सेठ से ठग कर लाये हैं. इसे तुम फिलहाल अपने पास रखो. हमलोग इसे कल तुमसे ले लेंगे. फिलहाल हमलोगों को तुम्हारे पास जो रुपया है उतना दे दो. हमलोग कल आकर बाकी पैसा ले लेंगे. इसके लिए तुम्हें भी पैसा देंगे. छात्र झांसे में आकर अपना आठ हजार रुपये इसे दे दिया. बाद में जब रूमाल खोल कर देखा तो सिर्फ उपर में 500 का एक नोट था. अंदर बाकी कागज का टुकड़ा था. ठगी का शिकार युवक काफी गरीब परिवार का है. वह इंटर कॉमर्स की पढ़ाई कर रहा है.
Advertisement
बैंक परिसर से छात्र से आठ हजार की ठगी
पदमा. पदमा बैंक ऑफ इंडिया परिसर में ही कोचिंग में फीस जमा करने के लिए पैसा निकालने गये छात्र ठगी का शिकार हो गया. ठग गिरोह के दो युवकों ने कागज से भरा रूमाल देकर छात्र से आठ हजार रुपये ठग कर फरार हो गया. घटना 26 मई की दिन 12 बजे की है. सिमरकुरहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement