23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग मंडी में खाद्य सामग्री के दाम मंे तेजी

बढ़ते कीमत से आमलोग परेशान24हैज10में- खाद्य सामग्रीहजारीबाग. हजारीबाग मंडी में खाद्य सामग्रियों की कीमत में भारी उछाल आया है. लगातार खाद्य सामग्री का दाम बढ़ रहा है. 2014 और 2015 में कीमतों की तुलना करने पर हर सामान का दाम बढ़ा है. 2014 में राहर दाल 70 रुपये था. जो अभी 2015 में 105 रुपये […]

बढ़ते कीमत से आमलोग परेशान24हैज10में- खाद्य सामग्रीहजारीबाग. हजारीबाग मंडी में खाद्य सामग्रियों की कीमत में भारी उछाल आया है. लगातार खाद्य सामग्री का दाम बढ़ रहा है. 2014 और 2015 में कीमतों की तुलना करने पर हर सामान का दाम बढ़ा है. 2014 में राहर दाल 70 रुपये था. जो अभी 2015 में 105 रुपये किलो हो गया है. इसी तरह मसूर दाल भी 55 रुपये से बढ़ कर 90 रुपये हो गया है. राशन के हर आइटम की कीमत बढ़ोतरी से आमलोग काफी परेशान हैं. हजारीबाग-गोला रोड के व्यवसायियों ने बताया कि महंगाई पर काबू नहीं हो रहा है. आनेवाले दिनों में खाद्य सामग्री के दाम और बढ़ेंगे. बॉक्स मंे लेना हैहजारीबाग मंडी में खाद्य सामग्री की कीमत का ब्योरासामग्री2014 में कीमत2015 में कीमत प्रति किलोराहर दाल70 रु105 रुमसूर दाल55 रु90 रुचना दाल45 रु65 रुमूंगदाल90 रु110 रुउरद दाल60 रु120 रुचीनी32 रु32 रुसरसो तेल90 रु100 रुचना बेसन45 रु75 रुसत्तू60 रु90 रुजीरा140 रु240 रुमंगलेरा150 रु350मेथी60 रु120 रुअज्वाइन120 रु200 रुकाजू500 रु600 रुहोर्लिक्स300 रु350 रु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें